भारत में कई लोगों को जहां भी चटपटा खाना नजर आता है उनके मुंह में पानी आ जाता है. वहीं चीन के लोग चटपटे खाने से दूरियां बनाकर रखते हैं. लेकिन चीन में ज्यादा मिर्च वाला खाना खाने का कल्चर काफी मशहूर है पर कभी-कभी ज्यादा मिर्च खाना भारी पड़ सकता है. ऐसा ही हुआ है एक शख्स के साथ जो मोमोज को देखकर अपने आप पर काबू नहीं रख सका तेज मिर्च वाले मोमोज खाना उस शख्स को भारी पड़ गया.
(File Getty Images)