scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

तेज मिर्च वाले मोमोज खाना युवक को पड़ा महंगा, फट गई आंत

तेज मिर्च वाले मोमोज खाना युवक को पड़ा महंगा, फट गई आंत
  • 1/5
भारत में कई लोगों को जहां भी चटपटा खाना नजर आता है उनके मुंह में पानी आ जाता है. वहीं चीन के लोग चटपटे खाने से दूरियां बनाकर रखते हैं. लेकिन चीन में ज्यादा मिर्च वाला खाना खाने का कल्चर काफी मशहूर है पर कभी-कभी ज्यादा मिर्च खाना भारी पड़ सकता है. ऐसा ही हुआ है एक शख्स के साथ जो मोमोज को देखकर अपने आप पर काबू नहीं रख सका तेज मिर्च वाले मोमोज खाना उस शख्स को भारी पड़ गया. 

(File Getty Images)
तेज मिर्च वाले मोमोज खाना युवक को पड़ा महंगा, फट गई आंत
  • 2/5
तेज मिर्च वाले मोमोज खाने की वजह से युवक के पेट में आचानक उसकी आंतें फट गई. गंभीर हालात में उसे अस्पताल ले जाया गया.

(File Getty Images)
तेज मिर्च वाले मोमोज खाना युवक को पड़ा महंगा, फट गई आंत
  • 3/5
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती शख्स की जान डॉक्टर काफी मेहनत के बाद बचा सके. यह मामला चीन के जिंयांग्सू प्रांत का है. अब यह घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

(File Images)
Advertisement
तेज मिर्च वाले मोमोज खाना युवक को पड़ा महंगा, फट गई आंत
  • 4/5
63 साल के वांग ने डिनर में तेज मिर्ची वाले मोमोज खाए. थोड़ी देर बाद उसके पेट में तेज दर्द होने लगा और पेट में कुछ अजीब आवाज सुनाई दी. उसकी तबियत बिगड़ने लगी. जल्दी से वांग को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच करने के बाद बताया कि तेज मिर्ची वाले मोमोज खाने से उनके पेट में तेजी से गैस बनी. लेकिन आंतों में खाना फंसने और प्रेशर बढ़ने पर आंत में ब्लास्ट हो गया.

(File Getty Images)
तेज मिर्च वाले मोमोज खाना युवक को पड़ा महंगा, फट गई आंत
  • 5/5
वांग को पहले से ही पेट और पाचन से संबंधित कुछ समस्याएं थीं. ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें मसालेदार खाने के लिए मना किया था. लेकिन उन्होंने इसकी अनदेखी की जो उन्हें भारी पड़ गई. इससे उनकी जान भी खतरे में पड़ गई थी.

(File Reuters Images)
Advertisement
Advertisement