scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चीनी मीडिया का दावा, LAC पर तैनात की गई सबसे ताकतवर तोप

चीनी मीडिया का दावा, LAC पर तैनात की गई सबसे ताकतवर तोप
  • 1/10
भारत-चीन की सीमा के बीच जारी तनाव के दौरान चीन तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है. इसी बीच चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया है कि चीन की सेना ने लद्दाख सीमा पर अपने सबसे आधुनिक और ताकतवर आधुनिक तोप PCL-181 को तैनात किया है.
चीनी मीडिया का दावा, LAC पर तैनात की गई सबसे ताकतवर तोप
  • 2/10
दरअसल, चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीएलए यानी पीपुल लिबरेशन आर्मी की एक ब्रिगेड ने इस तोप को पहले ही नए हथियारों को शामिल किया था. यही तोप अब लद्दाख सीमा पर भी तैनात की गई है.  यह तोप 155 एमएम की है.
चीनी मीडिया का दावा, LAC पर तैनात की गई सबसे ताकतवर तोप
  • 3/10
इस तोप के बारे में बताया गया कि इसका वजन केवल 25 टन है, इस स्‍वचालित होवित्‍जर तोप का इस्तेमाल लंबे समय तक के लिए किया जा सकता है. कम वजन के कारण इसे वहां भी ले जाया जा सकता है जहां ऑक्‍सीजन की मात्रा कम होती है.
Advertisement
चीनी मीडिया का दावा, LAC पर तैनात की गई सबसे ताकतवर तोप
  • 4/10
अखबार ने यह भी दावा किया कि 2017 में डोकलाम विवाद के दौरान भी चीन की पीपुल लिबरेशन आर्मी ने PCL-181 को ही तैनात किया था. हालांकि वहां बाद में दोनों देशों के दरम्यान बातचीत के बाद शांति स्थापित की गई थी.
चीनी मीडिया का दावा, LAC पर तैनात की गई सबसे ताकतवर तोप
  • 5/10
बता दें कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर उपजे तनाव को लेकर भारत-चीन की सैन्य गतिविधियां तेज हो गई हैं. पिछले दिनों प्रतिनिधियों में हुई मुलाकात के बाद भी सीमा पर हालात सामान्य नहीं हुए हैं.
चीनी मीडिया का दावा, LAC पर तैनात की गई सबसे ताकतवर तोप
  • 6/10
क्या है भारत की स्थिति: 

दरअसल, चीन ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के आसपास अपनी फौज बनाए रखी है. इसे देखते हुए भारत ने भी अपनी सेना तैनात कर रखी है. चीनी फौज लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक डटी हुई हैं, लिहाजा भारत ने भी इसके जवाब में बड़ी संख्या में अपनी सेना तैनात की है.

चीनी मीडिया का दावा, LAC पर तैनात की गई सबसे ताकतवर तोप
  • 7/10
सूत्रों के मुताबिक सभी स्थितियों को देखते हुए लद्दाख क्षेत्र में अतिरिक्त फौज लगाई गई है. केवल लद्दाख ही नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी फौज की पूरी तैयारी है.

चीनी मीडिया का दावा, LAC पर तैनात की गई सबसे ताकतवर तोप
  • 8/10
उधर हिमाचल प्रदेश में भी अतिरिक्त फौज लगाई गई है. अभी हाल में वेस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ्ट. जनरल आरपी सिंह ने इस इलाके की अग्रिम चौकियों का दौरा किया था. उन्होंने दौरे में हालात का जायजा लिया और आगे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए फौज को तैयार रहने का निर्देश दिया.


चीनी मीडिया का दावा, LAC पर तैनात की गई सबसे ताकतवर तोप
  • 9/10
उत्तराखंड के सीमाई इलाकों, गढ़वाल और कुमाउं सेक्टर में फौज की सक्रियता बढ़ा दी गई है. उत्तराखंड के फॉरवर्ड सेक्टर में आर्मी की मदद के लिए चिन्यालिसौर में वायु सेना भी एक्टिव मोड में है. सरहद पर बाराहोती इलाके में चीनी फौज लगातार अपने हेलिकॉप्टर भेज रही है. इससे रह-रह कर दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है.

Advertisement
चीनी मीडिया का दावा, LAC पर तैनात की गई सबसे ताकतवर तोप
  • 10/10
अरुणाचल प्रदेश के ईस्टर्न सेक्टर में माउंटेन स्ट्राइक कोर को किसी भी हालात से निपटने के लिए तैनात कर दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि अरुणाचल के उस ओर चीन बिना किसी वजह फौज की संख्या बढ़ा रहा है, इसलिए बिना कोई मौका गंवाए भारत भी फौजी गतिविधि में कमी नहीं छोड़ना चाहता.
Advertisement
Advertisement