scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

PAK के इन इलाकों में पाकिस्तानियों की एंट्री बैन, चीनी सैनिक करते हैं सुरक्षा

PAK के इन इलाकों में पाकिस्तानियों की एंट्री बैन, चीनी सैनिक करते हैं सुरक्षा
  • 1/10
लद्दाख क्षेत्र से लगती सीमा पर चीन लगातार भारत को आंख दिखाने की हिमाकत करने के साथ भारतीय क्षेत्र घुसपैठ की भी कोशिश कर रहा है. लेकिन अब चीन ने पाकिस्तान की सीमा से भारत को पश्चिमी सीमा पर घेरने की जोरदार कोशिशें शुरु कर दी हैं.
PAK के इन इलाकों में पाकिस्तानियों की एंट्री बैन, चीनी सैनिक करते हैं सुरक्षा
  • 2/10
पाकिस्तान के रास्ते इस घेराबंदी में चाइना-पाकिस्तान कॉरिडोर के जरिये चीन पश्चिमी सीमा के निकट सड़कों का जाल बिछा रहा है. वहीं जैसलमेर से लगती सीमा के सामने सीमा पार चल रहे तेल गैस के अपने विशेषज्ञों को बैठा दिया है. इसके अलावा पश्चिमी सीमा के सामने कई नये एयरपोर्ट बनाये जाने की संभावना मिली है जिसमें कादनवारी प्रमुख रूप से शामिल है.
PAK के इन इलाकों में पाकिस्तानियों की एंट्री बैन, चीनी सैनिक करते हैं सुरक्षा
  • 3/10
असल में चीन 'अंडर स्ट्रिंग ऑफ पल्स' के जरिये लद्दाख के बाद पश्चिमी सीमा से भारत की घेराबंदी में लग गया है. चीन ना केवल पाकिस्तान को टैंक, हवाई जहाज, रडार आदि साजो सामान मुहैया करवा रहा है बल्कि अब वह पाकिस्तान के साथ मिलकर जैसलमेर-बीकानेर आदि से लगती पश्चिमी सीमा पर अपनी सामरिक स्थिति भी मजबूत करने में लगा हुआ है.
Advertisement
PAK के इन इलाकों में पाकिस्तानियों की एंट्री बैन, चीनी सैनिक करते हैं सुरक्षा
  • 4/10
पिछले कुछ महीने में पाकिस्तान की जमीन पर चीन ने एयरपोर्ट का जाल बिछाना शुरू कर दिया है. इसे तेल गैस के वैज्ञानिकों को लाने ले जाने का नाम दिया जा रहा हैं लेकिन इसके पीछे एक सोची समझी साजिश है.
PAK के इन इलाकों में पाकिस्तानियों की एंट्री बैन, चीनी सैनिक करते हैं सुरक्षा
  • 5/10
हाल ही में चीन ने बाड़मेर के मुनाबाव के सामने सीमा पार व जैसलमेर के शाहगढ़ बल्ज के सामने कादनवारी क्षेत्र में नये एयरपोर्ट बनाये हैं. इसके अलावा गुजरात के सामने सीमा पार मीठी क्षेत्र में भी नया एयरपोर्ट बन रहा है व चाइना-पाकिस्तान कॉरिडोर के नाम पर कई रेल लाइन व सड़कों का जाल बिछाने की पश्चिमी सीमा पर कोशिशें की जा रही हैं.
PAK के इन इलाकों में पाकिस्तानियों की एंट्री बैन, चीनी सैनिक करते हैं सुरक्षा
  • 6/10
बताया जाता हैं कि चीन ने भारत से लगती पाकिस्तान सीमा में तीस हजार करोड़ से ज्यादा इन्वेस्टमेंट कर रखा है. चीन ने अपनी कंपनियों को पनपाने और बचाने के लिए पाकिस्तान के अंदर अपना खुद का इलाका बना लिया है जहां पाकिस्तानी भी बिना पूछे नहीं जा सकते हैं.

PAK के इन इलाकों में पाकिस्तानियों की एंट्री बैन, चीनी सैनिक करते हैं सुरक्षा
  • 7/10
राजस्थान  से लगती 1025 किमी. की सीमा पर चीन की तीस से ज्यादा कंपनियां तेल और गैल के खोज के अलावा कंस्ट्रक्शन के कामों में लगी हैं. भारत से लगती पाकिस्तान की सीमा पर चीन के बड़ी कंपनियों का कब्जा है. इन कंपनियों में चीन की बड़ी सरकारी चाइना नेशनल इंजीनियरिंग कंपनी, चाइना जीएस भी शामिल है.
PAK के इन इलाकों में पाकिस्तानियों की एंट्री बैन, चीनी सैनिक करते हैं सुरक्षा
  • 8/10
इस संबंध में उच्च सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जैसलमेर के लोंगेवाला क्षेत्र से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा के सामने सीमा पार पाकिस्तानी क्षेत्र में पाकिस्तानी ऑयल कंपनी ने चाइनीज तेल कंपनी की मदद से सीमा से 8 से 10 किलोमीटर के अंदर तेल के जबरदस्त भंडारों को खोजकर उत्पादन शुरू किया है. इन इलाकों में चाइनीज गतिविधियां साफ नजर आती है.
PAK के इन इलाकों में पाकिस्तानियों की एंट्री बैन, चीनी सैनिक करते हैं सुरक्षा
  • 9/10
इसके अलावा सीमा के निकट पाकिस्तानी में मेघानभीट, चैकी, शॉन तौरुजी भीट, खिप्रो, मेथी, इस्लामकोट मीर, सांगद, थारपारकर, बदीन, शाहगढ़ बुर्ज, नाचना क्षेत्रों में चीनी कंपनियां जबरदस्त तेल और गैस का उत्पादन कर रही हैं. इन इलाकों में 30 कंपनियां थार के रेगिस्तान में गैस खोजने में लगी हैं. 

इन इलाकों में 40 से 50 तेल और गैस के कुएं चाइना की मदद से चल रहे हैं. खोज कार्यो में लगी रिंगस की ऐविएशन लाइटें काफी दूर से सीमा पर नजर आती हैं. इस क्षेत्र में करीब 850 से ज्यादा विशेषज्ञ व अन्य कार्मिक लगे हुए हैं.

सीमा पर चीनी कंपनियों पर अध्ययन करने वाले सेना के अधिकारी बताते हैं कि चीन कभी भी पाकिस्तान को अपने व्यापार के बर्बाद होने की कीमत पर युद्ध की इजाजत नहीं देगा.

इलाके में चीन इस कदर अपना कब्जा जमा चुका है कि यहां के स्कूलों में चीन की मंदारिन पढ़ाई जाने लगी है ताकि चीन को आसानी से मजदूर मिल सकें. पाकिस्तानियों पर चीन अपनी कंपनियों को लेकर भरोसा नहीं करता है. अपने कंपनियों की सुरक्षा भी पाकिस्तानी सेना को नहीं देता बल्कि चाइनीज आर्मी के सैनिक ही इन कंपनियों की सुरक्षा के लिए आए हुए हैं.
Advertisement
PAK के इन इलाकों में पाकिस्तानियों की एंट्री बैन, चीनी सैनिक करते हैं सुरक्षा
  • 10/10
बीएसएफ राजस्थान फ्रन्ट्रियर आईजी अमित लोढ़ा कहते हैं कि बीएसएफ वर्तमान परिस्थितियों में पूरी तरह अलर्ट है तथा सीमा पर पूरी चौकसी बरती जा रही है.

सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर बीके खन्ना कहते हैं कि चाइना की नजर अब पश्चिमी सीमा पर है. भारत सरकार को अलर्ट रखना चाहिए व पूरा ध्यान इस तरफ देना चाहिए. पाकिस्तान व चीन से पहले धोखा खा चुके हैं, अब संभल कर भारत को तैयारी करनी चाहिए.

पूर्व सांसद व डिफेंस विशेषज्ञ कर्नल मानवेंद्र सिंह कहते हैं कि चीन द्वारा पाकिस्तान से लगती पश्चिमी सीमा पर प्रेजेंस बढ़ाई जा रही है. पाकिस्तान ने चीन को अपने को गिरवी रख दिया व इतने कर्ज में दबा हुआ हैं कि चीन की हर बात को मानना उसकी मजबूरी है.
Advertisement
Advertisement