scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चीन में न्यू ईयर की छुट्टी के बाद मिले कोरोना के 100 नए मरीज, कई जगह लगा लॉकडाउन

चीन में कोरोना के 100 नए मरीज
  • 1/5

चीन में एक बार फिर तेजी से कोरोना वायरस पैर पसारने लगा है. नए साल की छुट्टी के बाद वहां 100 से ज्यादा नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नए मरीज मिलने के बाद हेबै, हेइलोंगजियांग और जिलिन के तीन क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया गया है और व्यापक स्तर पर कोरोना टेस्टिंग शुरू की गई है. लगभग 1 मिलियन (10 लाख) लोगों की आबादी वाले जिलिन प्रांत में संक्रमण पर नियंत्रण के स्थानीय प्रशासन कई कदम उठा रहा है.
 

चीन में कोरोना के 100 नए मरीज
  • 2/5

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने एक दिन पहले 17 जनवरी को 109 नए कोरोना पीड़ित मरीजों की सूचना दी थी. हेबै में 93 स्थानीय लोगों के संक्रमित होने की आशंका थी जिसमें 54 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. यह शहर बीजिंग को घेरे हुए है. नॉर्थईस्टर्न जिलिन प्रांत में भी रिकॉर्ड 30 नए मामलों सामने आए हैं.
 

चीन में कोरोना के 100 नए मरीज
  • 3/5

2020 की शुरुआत में चीन में कोरोना ने दस्तक दी थी जिसके बाद वहां संक्रमण दर में तेजी से इजाफा हुआ था. कोरोना के मामले अभी वहां पूरी तरह से खत्म नहीं हुए हैं. हालांकि अधिकारियों का मानना ​​है कि एक महीने से भी कम समय में चीन में नए साल की छुट्टी के दौरान देश भर में तेजी से फैल सकता है.
 

Advertisement
चीन में कोरोना के 100 नए मरीज
  • 4/5

यात्रा प्रतिबंधों के बावजूद, चीन रेलवे कॉरपोरेशन को 2019 में 410 मिलियन की तुलना में न्यू ईयर ब्रेक के दौरान लगभग 296 मिलियन रेलवे यात्री मिलने की उम्मीद है. चीन के सांख्यिकी ब्यूरो के प्रमुख निंग जिझे ने सोमवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पर COVID-19 का व्यापक असर पड़ा, लेकिन अब इसका प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है.

चीन में कोरोना के 100 नए मरीज
  • 5/5

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बीजिंग में दो नए संक्रमित मामले मिलने के बाद अब विदेश से आने वाले यात्रियों की 21 दिनों तक स्वास्थ्य निगरानी की जाएगी.
 

Advertisement
Advertisement