चीन ने एक नए स्पेसक्राफ्ट को अंतरिक्ष में भेजकर वापस धरती पर लैंड कराने में सफलता हासिल कर ली है. हालांकि, इस प्रोजेक्ट से जुड़ी ज्यादातर बातें सार्वजनिक नहीं की गई है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, प्रोजेक्ट से जुड़े स्टाफ को हिदायत दी गई थी कि वे लॉन्चिंग का वीडियो न बनाए और न ही इसके बारे में ऑनलाइन चर्चा करें.
करीब तीन साल पहले चीन ने अंतरिक्ष में बार-बार भेजे जाने में सक्षम अंतरिक्ष यान बनाने पर काम शुरू किया था. चीन का लक्ष्य ऐसा स्पेसक्राफ्ट बनाना था जो विमान की तरह बार-बार अंतरिक्ष में भेजा जा सके.
रिपोर्ट के मताबिक, चीन ने नए स्पेसक्राफ्ट को शुक्रवार को जिउकुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंयर से लॉन्च किया था. Long March-2F कैरियर रॉकेट के जरिए ये लॉन्चिंग की गई थी. रविवार को अंतरिक्ष यान वापस लैंड करने में सफल रहा.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, चीन ने इस पूरे मिशन को काफी हद तक सीक्रेट रखा था. लॉन्चिंग के लिए जुटे विजिटर्स को भी फोटो और वीडियो तैयार नहीं करने को कहा गया था.