रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन
की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी ने बताया है कि अमेरिकी युद्धपोत की घुसपैठ के
बाद उसे ट्रैक, मॉनिटर, वेरीफाई और आइडेंटिफाई करके खदेड़ा गया. दावे के
मुताबिक यह पूरी कार्रवाई Paracel Island के पास हुई है. पीएलए का दावा है
कि ये वॉरशिप बिना इजाजत सीमा में दाखिल हुआ था.