scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ताइवान ने नियुक्त किया अमेरिकी प्रशिक्षित रक्षा मंत्री तो भड़के चीन ने की घुसपैठ

चीन-ताइवान टेंशन
  • 1/5

चीन और ताइवान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच सकता है. चीन ने ताइवान सीमा के आस-पास सैन्य गतिविधि को बढ़ा दिया है जिसके बाद ताइवान सरकार भी चीन को जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. यही वजह है कि ताइवान ने देश में अमेरिकी प्रशिक्षित रक्षा मंत्री नियुक्त किया है जिससे चीन बुरी तरह बौखला गया है.

चीन-ताइवान टेंशन
  • 2/5

ताइवान को डराने के लिए एक बार फिर 8 चीनी लड़ाकू विमान हवाई सीमा का उल्लंघन करते हुए ताइवान के एयर स्पेस में घुस गए. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि चार चीनी जे 16 और चार जेएच 7 के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक युद्ध विमान दक्षिण चीन सागर के ऊपरी हिस्से से होते हुए ताइवान के अधिकार क्षेत्र वाले प्रतास द्वीप पर उड़ते हुए दिखाई दिए.

चीन-ताइवान टेंशन
  • 3/5

मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि जैसे ही इसकी जानकारी मिली ताइवान वायु सेना ने उनका पीछा किया और रेडियो पर चेतावनी जारी की गई. इसके बाद ताइवान ने जिस तरफ से से चीनी फाइटरजेट ने घुसपैठ की थी उस तरफ एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए निगरानी बढ़ा दी.
 

Advertisement
चीन-ताइवान टेंशन
  • 4/5

बता दें, बीते कई महीनों से चीन ताइवान सीमा पर सैन्य गतिविधि और जमावड़ा बढ़ा रहा है जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. लोकतांत्रिक आधार पर चलने वाले ताइवान पर चीन अपना दावा करता रहा है और उसे अपने देश का हिस्सा मानता है जबकि ताइवान पूर्ण रूप से एक स्वतंत्र देश है.

चीन-ताइवान टेंशन
  • 5/5

चीन से बढ़ते तनाव और जरूरी रक्षा नीतियों को लेकर ताइवान ने कुछ दिनों पहले ही रक्षा विभाग में बड़ा बदलाव किया है. ताइवान ने सेना के आधुनिकीकरण और खुफिया तंत्र को मजबूत करने के लिए अमेरिकी प्रशिक्षित रक्षा मंत्री की नियुक्ति की है.

Advertisement
Advertisement