चीन और ताइवान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच सकता है. चीन ने ताइवान सीमा के आस-पास सैन्य गतिविधि को बढ़ा दिया है जिसके बाद ताइवान सरकार भी चीन को जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. यही वजह है कि ताइवान ने देश में अमेरिकी प्रशिक्षित रक्षा मंत्री नियुक्त किया है जिससे चीन बुरी तरह बौखला गया है.
ताइवान को डराने के लिए एक बार फिर 8 चीनी लड़ाकू विमान हवाई सीमा का उल्लंघन करते हुए ताइवान के एयर स्पेस में घुस गए. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि चार चीनी जे 16 और चार जेएच 7 के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक युद्ध विमान दक्षिण चीन सागर के ऊपरी हिस्से से होते हुए ताइवान के अधिकार क्षेत्र वाले प्रतास द्वीप पर उड़ते हुए दिखाई दिए.
मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि जैसे ही इसकी जानकारी मिली ताइवान वायु सेना ने उनका पीछा किया और रेडियो पर चेतावनी जारी की गई. इसके बाद ताइवान ने जिस तरफ से से चीनी फाइटरजेट ने घुसपैठ की थी उस तरफ एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए निगरानी बढ़ा दी.
बता दें, बीते कई महीनों से चीन ताइवान सीमा पर सैन्य गतिविधि और जमावड़ा बढ़ा रहा है जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. लोकतांत्रिक आधार पर चलने वाले ताइवान पर चीन अपना दावा करता रहा है और उसे अपने देश का हिस्सा मानता है जबकि ताइवान पूर्ण रूप से एक स्वतंत्र देश है.