scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना का कहर जारी, चीन ने कनाडा से आने वाले यात्रियों की एंट्री पर लगाई रोक

कोरोना का कहर जारी
  • 1/5

वैक्सीन आ जाने के बाद भी दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना अब भी मुश्किल ही साबित हो रहा है. यही वजह है कि चीन ने कनाडा से यात्रा करने वाले विदेशी नागरिकों के लिए अपने देश में एंट्री पर अस्थायी तौर पर प्रतिबंध लगा दिया है.

कोरोना का कहर जारी
  • 2/5

चीन की तरफ से बताया गया है कि भले ही कोई भी शख्स काम या अन्य सिलसिले में वैध चीनी निवास परमिट रखते हों लेकिन उनपर ये प्रतिबंध लागू है. इस बात की जानकारी टोरंटो में चीनी वाणिज्य दूतावास ने भी दी है. बता दें कि कोरोना वायरस के फैलने की शुरुआत सबसे पहले चीन से ही हुई थी.

कोरोना का कहर जारी
  • 3/5

वाणिज्य दूतावास ने शनिवार को एक बयान में कहा, "सभी विदेशी नागरिक जो काम के लिए वैध चीनी परमिट रखते हैं या फिर व्यक्तिगत कारणों से यात्रा करना चाहते हैं उनपर अस्थायी रूप से कनाडा से चीन में प्रवेश करने पर पाबंदी लगा दी गई है. हालांकि इस दौरान राजनयिक और सर्विस वीजा पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.

Advertisement
कोरोना का कहर जारी
  • 4/5

चीन ने इसके पीछे कोरोना वायरस संक्रमण की चिंताओं को कारण बताया है. कनाडा में बढ़ते संक्रमण को लेकर चीन ने ये फैसला लिया है. कनाडा में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 4,255 नए मामले सामने आए हैं और अब तक वहां इस महामारी की वजह से 19,942 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना का कहर जारी
  • 5/5

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को कहा कि कनाडा पहुंचने वाले सभी यात्रियों के लिए हवाईअड्डे पर कोरोना टेस्ट कराने और अपने खर्च पर तीन दिन तक होटल में क्वारनटीन होना अनिवार्य होगा. आने वाले हफ्तों में संयुक्त राज्य अमेरिका से लौटने वाले कनाडाई लोगों को प्रवेश की अनुमति देने से पहले कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.

Advertisement
Advertisement