scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लिपुलेख में मिसाइल तैनात करेगा चीन, मानसरोवर झील किनारे बना रहा साइट

लिपुलेख में मिसाइल तैनात करेगा चीन, मानसरोवर झील किनारे बना रहा साइट
  • 1/8
चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब वह लिपुलेख में मिसाइल तैनात करने की तैयारी में है. ये मिसाइलें जमीन से हवा में मार करेंगी. चीन ने लिपुलेख में मानसरोवर झील के किनारे मिसाइल तैनाती के लिए साइट का निर्माण करना शुरू कर दिया है. (फोटोः detresfa)
लिपुलेख में मिसाइल तैनात करेगा चीन, मानसरोवर झील किनारे बना रहा साइट
  • 2/8
लिपुलेख को लेकर इस समय भारत और नेपाल के बीच तनाव चल रहा है. इसी तनाव का फायदा उठाना चाहता है चीन. वह नेपाल के साथ आकर भारत को परेशान करने की कोशिश कर रहा है. (फोटोः गेटी)
लिपुलेख में मिसाइल तैनात करेगा चीन, मानसरोवर झील किनारे बना रहा साइट
  • 3/8
ट्विटर पर ओपन सोर्स इंटेलिजेस detresfa ने एक सैटेलाइट इमेज ट्वीट की है. इसमें ट्विटर हैंडलर ने लिखा है कि चीन लिपुलेख में ट्राई-जंक्शन एरिया में मिसाइल ठिकानों का निर्माण कर रहा है. (फोटोः गेटी)
Advertisement
लिपुलेख में मिसाइल तैनात करेगा चीन, मानसरोवर झील किनारे बना रहा साइट
  • 4/8
detresfa के अनुसार इसके अलावा वहां सैनिकों की तैनाती भी है. इस इलाके के 100 किलोमीटर के क्षेत्रफल में चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की सक्रियता भी बढ़ी है. (फोटोः गेटी)
लिपुलेख में मिसाइल तैनात करेगा चीन, मानसरोवर झील किनारे बना रहा साइट
  • 5/8
चीन लिपुलेख में मानसरोवर झील के किनारे जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल के लिए निर्माण कार्य करवा रहा है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि चीन यहां पर किस तरह की मिसाइल तैनात करेगा. लेकिन यह इलाका भारतीय सीमा से बहुत दूर नहीं है, इसलिए खतरा तो है. (फोटोः गेटी)
लिपुलेख में मिसाइल तैनात करेगा चीन, मानसरोवर झील किनारे बना रहा साइट
  • 6/8
चीन ने हाल ही में लिपुलेख के आसपास अपने एक हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया था. क्योंकि चीन नेपाल को दिखाना चाहता है कि वह उसके साथ है. (फोटोः गेटी)
लिपुलेख में मिसाइल तैनात करेगा चीन, मानसरोवर झील किनारे बना रहा साइट
  • 7/8
लिपुलेख पास से ही भारत ने मानसरोवर यात्रा के लिए नया रूट बनाया है. पिछले दिनों यह मामला तब चर्चा में आया जब नेपाल ने यहां पर भारत द्वारा बनाई गई 80 किलोमीटर लंबी सड़क पर आपत्ति की थी. (फोटोः गेटी)
लिपुलेख में मिसाइल तैनात करेगा चीन, मानसरोवर झील किनारे बना रहा साइट
  • 8/8
इसके बाद नेपाल की सरकार ने नया नक्शा पास किया, इसमें कालापानी और लिपुलेख को अपना हिस्सा दिखाकर विवाद को और बढ़ा दिया. (फोटोः गेटी)
Advertisement
Advertisement