scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मैराथन में ले रहे थे हिस्सा, 'अधिक ठंड' से मर गए चीन के 21 एथलीट्स

China Ultra Marathon Race
  • 1/6

चीन के खेल इतिहास में इसे काला दिन ही कहा जाएगा, जहां 100 किमी की अल्ट्रा मैराथन रेस में 21 एथलीट्स की मौत हो गई. इस रेस के दौरान अचानक मौसम बिगड़ने से एथलीट्स को ओलवृष्टि के साथ हड्डियां जमा देने वाली सर्दी, बारिश और आंधी-तूफान का सामना करना पड़ा.

China Ultra Marathon Race
  • 2/6

scmp.com के मुताबिक इस रेस में चीन के सर्वश्रेष्ठ लंबी दूरी के धावक लिआंग जिंग और हुआंग गुआंजुन भी शामिल थे. लियांग ने 2018 में चीन Ultra Gobi दौड़ जीती थी और 2019 में हांगकांग 100 अल्ट्रा ट्रेल रेस में दूसरे स्थान पर रहे. हुआंग 2019 के राष्ट्रीय पैरालंपिक खेलों के श्रवण बाधित वर्ग में 2019 मैराथन चैंपियन थे.

बैयिन शहर के मेयर झांग ज़ुचेन ने रविवार को कार्यक्रम के आयोजक के रूप में घटना पर लोगों से माफी मांगी. साथ ही मारे गए और घायल हुए एथलीटों के परिवारों के प्रति सहानुभूति भी जताई. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. बता दें कि इस रेस में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में धावक आते हैं. 

China Ultra Marathon Race
  • 3/6

शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक यह रेस बैयिन शहर में येलो रिवर स्टोन फॉरेस्ट टूरिस्ट साइट पर हुई थी. इस रेस में शामिल 172 एथलीट समुद्री तल से करीब 6,500 फीट की ऊंचाई पर एक बेहद संकरे पहाड़ी रास्ते पर दौड़ रहे थे. केवल शॉर्ट्स और टॉप पहने हुए धावक जैसे-जैसे दौड़ते हुए ऊंची पहाड़ी की ओर बढ़े, अचानक बर्फीली बारिश और तेज हवाओं की वजह से तापमान में काफी गिरावट हो गई. जिसे उनका शरीर सहन नहीं कर पाया और उन्होंने दम तोड़ दिया. 

Advertisement
China Ultra Marathon Race 
  • 4/6

इस रेस में 21 एथलीट्स की मौत की पुष्टि की गई है, जबकि 8 को मामूली चोटें आई हैं. इस रेस में शामिल हुए एक एथलीट ने अपना अनुभव बताते हुए पोस्ट किया है कि मौसम इस तरह बिगड़ेगा, इसकी कोई जानकारी नहीं थी. खराब मौसम की परवाह किए बिना रेस चालू रखी. उनके आगे दौड़ रहे एथलीट्स की हालत खराब हो रही थी. प्रत्येक धावक को इस रेस को पूरा करने के लिए 1,600 युआन (18 हजार) का पुरस्कार था. उस समय उन्होंने खुद से सोचा "क्या आप इस तरह से 1,600 युआन को छोड़ देते हैं?" सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "अब हर बार जब मैं उस विचार को याद करता हूं, तो मैं खुद को थप्पड़ मारना चाहता हूं."

China Ultra Marathon Race
  • 5/6

एथलीट ने लिखा है कि पहले खंड में तेज हवाओं में चट्टानी, कीचड़ भरे मैदान, बारिश और कम दृश्यता पर 8 किमी की दूरी पर 1,000 मीटर की चढ़ाई पूरी करनी थी. ये ऐसा खंड है जहां मोटरसाइकिल भी नहीं पहुंच सकती है, इसलिए पहाड़ की चोटी पर पहुंचने के बाद भी भोजन और पानी सहित कोई आपूर्ति नहीं थी. उसने लिखा है कि “मैं पूरी तरह से भीग चुका था और मुश्किल से खड़ा हो पा रहा था. मुझे एक जगह मिली जहां मैंने थर्मो कंबल से गर्म होने की कोशिश की, लेकिन वो भी हवा से उड़ गया."

China Ultra Marathon Race
  • 6/6

प्रतियो​गी ने कहा कि वह अपनी उंगलियों को महसूस नहीं कर पा रहा था. उसकी जीभ भी सर्दी से जमने लगी थी. इसके बाद उसने सही समय पर निर्णय लेते हुए इस रेस से पीछे हटने का फैसला लिया. उसने बताया कि खराब मौसम के कारण धावकों को उनके जीपीएस सिग्नल से ट्रैक करना मुश्किल था. चाइना नेशनल रेडियो के अनुसार, माउंटेन एक वार्षिक कार्यक्रम है, जो पिछले चार वर्षों से जिंगताई काउंटी और बैयिन के अधिकारियों द्वारा ग्रामीण पुनरुद्धार अभियान के हिस्से के रूप में और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है.  (फोटो-AP/Getty images)

Advertisement
Advertisement