scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चीन की सुपर स्पीड 'फ्लोटिंग ट्रेन' लॉन्च, 600 Kmph की है रफ्तार

maglev train top speed of 600Kmph
  • 1/6

चीन ने हवा से बातें करने वाली मैग्लेव ट्रेन का मंगलवार को अनावरण किया है. दावा किया जा रहा है कि ये ट्रेन 600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. ये ट्रेन हाई टेंपरेचर सुपरकंडक्टिंग पावर पर चलती है. जिससे ऐसा लगता है कि जैसे ये चुंबकीय ट्रैक्स पर तैर रही हो. इसलिए इस ट्रेन को 'फ्लोटिंग ट्रेन' भी कहा जा रहा है. (फोटो/गेटी)

maglev train top speed of 600Kmph
  • 2/6

600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली इस ट्रेन से बीजिंग से शंघाई तक यात्रा करने में केवल ढाई घंटे लगेंगे. दोनों शहरों के बीच की दूरी 1,000 किमी से ज्यादा है. बताया जा रहा है कि मैग्लेव ट्रेन देश में हवाई जहाज से यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकती है. (फोटो/गेटी)

maglev train top speed of 600Kmph
  • 3/6

शंघाई से बीजिंग के बीच की दूरी एक हजार किलोमीटर है और हवाई जहाज से शंघाई से बीजिंग जाने में करीब 3 घंटे का वक्त लगता है, वहीं चीन की हाई स्पीड ट्रेन से जाने में करीब साढ़े पांच घंटे का वक्त लगेगा. (फोटो/गेटी)

Advertisement
maglev train top speed of 600Kmph
  • 4/6

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 20 सालों से चीन इस टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है. चीन की सबसे बड़े औद्योगिक शहर शंघाई में मैग्लेव ट्रेन की छोटी लाइन भी है, जो हवाई अड्डे से शहर तक चलती है, लेकिन अब चीन ने शहरों को जोड़ने के लिए मैग्लेव ट्रेन चलाने की योजना बनाई है. (फोटो/गेटी)

maglev train top speed of 600Kmph
  • 5/6

शुरूआत में शंघाई शहर से चेंकदू शहर के बीच इस ट्रेन को चलाया जाएगा. चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक ट्रेन आज से लॉन्च हो गई है. इस ट्रेन की लंबाई करीब 69 फीट है. मैग्लेव ट्रेन को चीन के तटीय शहर किंगदाओ में तैयार किया गया है. (फोटो/गेटी)

maglev train top speed of 600Kmph
  • 6/6

बता दें जापान से लेकर जर्मनी तक मैग्लेव नेटवर्क बनाने की सोच रहे हैं. इन देशों के लिए उच्च लागत और मौजूदा ट्रैक इंफ्रास्ट्रक्चर इस सपने को साकार करने में बाधा बना हुआ है. (फोटो/गेटी)

Advertisement
Advertisement