scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चीन की मशहूर एक्ट्रेस ने कराई नाक की सर्जरी, हो गया ऐसा बुरा हाल

Gao Liu
  • 1/5

चीन की लोकप्रिय एक्ट्रेस गाओ लियु ने हाल ही में अपने साथ हुई त्रासदी भरी घटना को अपने फैंस के साथ साझा किया है. 24 साल की लियु ने कुछ समय पहले अपनी नाक की प्लास्टिक सर्जरी कराई थी लेकिन इस ऑपरेशन की उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. लियु ने चीन के ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म वाईबो पर अपनी तस्वीरों को शेयर किया है. इस प्लेटफॉर्म पर एक्ट्रेस के 5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. (फोटो क्रेडिट: Gao Liu Weibo)

Gao Liu
  • 2/5

डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुकी एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा था कि उन्होंने चीन के Guangzhou शहर में एक क्लीनिक से नाक की सर्जरी कराई थी और उनकी एक दोस्त ने उन्हें इस क्लीनिक के प्लास्टिक सर्जन से मिलाया था. ये प्लास्टिक सर्जरी ऑपरेशन चार घंटों तक चला था, हालांकि उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि इन चार घंटों के बाद उनके लिए नई मुसीबत खड़ी हो जाएगी. (फोटो क्रेडिट: Gao Liu Weibo)

Gao Liu
  • 3/5

उन्होंने सर्जरी ये सोचकर कराई थी कि नाक की प्लास्टिक सर्जरी कराने के बाद उनके लुक्स बेहतर हो जाएंगे जिससे उन्हें फिल्मों में ज्यादा चांस मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. हालांकि अपनी नाक के साथ बेहद छोटे से एडजस्टमेंट कराने के बावजूद उनकी नाक में इंफेक्शन हो गया जिसके बाद उन्हें कई फॉलोअप सर्जरी करानी पड़ी. इसके चलते उनके नाक में नेक्रोसिस की समस्या हो चुकी है और अब उनके नाक के सामने वाले हिस्से के हालात बुरे हो चुके हैं. (फोटो क्रेडिट: Gao Liu Weibo)

Advertisement
Gao Liu
  • 4/5

इस एक्ट्रेस को बाद में पता चला कि प्लास्टिक सर्जरी का ये अस्पताल नाक की सर्जरी करने के लिए क्वालिफाई नहीं था. यही कारण है कि उन्हें दो महीनों तक एक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा. उन्हें इसके चलते 45 हजार पाउंड का नुकसान झेलना पड़ा साथ ही उन्हें अपने करियर में कॉन्ट्रेक्ट्स तोड़ने के चलते 2 लाख पाउंड का भी नुकसान पहुंचा है. फिलहाल ये एक्ट्रेस इस क्लीनिक से अपने हर्जाने के लिए संघर्ष कर रही हैं. (फोटो क्रेडिट: Gao Liu Weibo)

Gao Liu
  • 5/5

चीन की मार्केट रिसर्च फर्म आईआईमीडिया के मुताबिक, प्लास्टिक सर्जरी का मार्केट चीन में बूम पर है और पिछले साल इस देश में लगभग डेढ़ करोड़ लोगों ने प्लास्टिक सर्जरी कराई है. हालांकि बढ़ती डिमांड के चलते कई क्लीनिक ऐसे भी हैं जो बिना सर्टिफिकेट्स और क्वालिफिकेशन के ये संवेदनशील सर्जरी कर कई लोगों को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं. (फोटो क्रेडिट: Gao Liu Weibo)

Advertisement
Advertisement