डोकलाम के बाद एक बार फिर चीनी सैनिकों के साथ आमने-सामने की स्थिति बन आई है. ये हालात चीनी सैनिकों की घुसपैठ के बाद सामने आए हैं. यह घुसपैठ हुई है लद्दाख में. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में दिसंबर के आखिरी हफ्ते में हुई इस घुसपैठ को लेकर चीनी सेना ने नया तरीका अपनाया है. इस बार उसने भारतीय इलाके के चरवाहों को रोकने के लिए अपने इलाके के चरवाहों को आगे किया. आपके लिए आजतक लेकर आया है इस घुसपैठ की एक्सक्लूसिव तस्वीरें...