scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अफगानी बाजार पर अब चीन की नजर, 10 गुना ज्यादा कमाई की उम्मीद

Chinese business in afghanistan
  • 1/8

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के राज को चीन(China) अपने फायदे के लिए भुनाने की कोशिश कर रहा है. तालिबान राज(Taliban rule) के चलते भले ही कई देशों के मानवाधिकार संगठनों ने चिंता जताई हो लेकिन चीन में मौजूद कई बिजनेसमैन(Chinese businessman) अफगानिस्तान की नई सरकार के साथ व्यापार को लेकर उत्सुक हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Chinese business in afghanistan
  • 2/8

वाइस वर्ल्ड न्यूज के साथ बातचीत में 32 साल के ल्यू ने बताया कि वे चीन के शहर बीजिंग में इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग कंपनी में काम करते हैं और सालाना 30 हजार डॉलर्स कमाते हैं. हालांकि बीजिंग की महंगी होती लाइफस्टाइल के चलते वे अब नया ठिकाना ढूंढ रहे हैं जहां वे कंफर्टेबल होकर जी सकें. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
 

Chinese business in afghanistan
  • 3/8

अफगानिस्तान में तालिबान के राज की खबर सामने आने के बाद ल्यू अब इस देश में कुछ साल बिताने के बारे में सोच रहे हैं. ल्यू का मानना है कि एक स्थायी सरकार (फिर भले ही वो तालिबान की क्यों ना हो) आने के बाद अफगानिस्तान में बिजली और पावर सिस्टम की मांग में बेतहाशा बढ़ोतरी होने की काफी संभावना है.  (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
 

Advertisement
Chinese business in afghanistan
  • 4/8

ऐसे में ल्यू चाहते हैं कि वे कुछ साल अफगानिस्तान में बिताने के बाद दस गुना ज्यादा कमाई कर सकें और अपनी बाकी की जिंदगी आराम से गुजार सकें. ल्यू की तरह ही चीन के बाकी कई बिजनेसमैन भी अपनी सेवाओं को अफगानिस्तान में मुहैया कराने की कोशिशों में हैं और अफगानिस्तान के 'डेवलेपमेंट' में अपना भी फायदा देख रहे हैं.  (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
 

Chinese business in afghanistan
  • 5/8

रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन में अब इलेक्ट्रॉनिक्स, प्लास्टिक पैकेजिंग और फर्टीलाइजर्स से जुड़ी इंडस्ट्री के कई बिजनेसमैन अफगानिस्तान के साथ व्यापार की संभावनाएं तलाश रहे हैं. चूंकि इन कंपनियों को चीन में काफी कंपटीशन झेलना पड़ता है, इसलिए इन्हें अब अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार से उम्मीदें हैं.  (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Chinese business in afghanistan
  • 6/8

वाइस वर्ल्ड न्यूज के साथ बातचीत में 35 साल के चीनी बिजनेसमैन ने कहा कि तालिबान को कंस्ट्रक्शन चाहिए. चीन के महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड प्रोजेक्ट को मिडिल ईस्ट से जोड़ने के लिए अफगानिस्तान एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है. चीन और अफगानिस्तान को एक दूसरे की जरूरत है. मुझे भविष्य काफी उम्मीदों भरा दिख रहा है.  (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
 

Chinese business in afghanistan
  • 7/8

इसके अलावा 42 साल के बिजनेसमैन Cao का कहना है  कि वो अपने फर्टिलाइजर और लाइटनिंग प्रोडक्ट्स के बिजनेस को अफगानिस्तान लाना चाहते हैं. इसके लिए वे अफगानिस्तान के कठिन हालातों में जिंदगी गुजारने को भी तैयार हैं. Cao ने कहा कि जाहिर तौर पर जहां ज्यादा रिस्क होता है, वहां प्रॉफिट की गुजांइश भी ज्यादा होती है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
 

Chinese business in afghanistan
  • 8/8

उन्होंने आगे कहा कि अब जैसा खबरों में सामने आ रहा है, तालिबान अब उतना खतरनाक नहीं रह गया है तो मेरे जैसे कई व्यापारियों को उम्मीद है कि अफगानिस्तान में व्यापार करना आसान होगा. गौरतलब है कि काबुल एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी और बम ब्लास्ट के बावजूद चीनी मीडिया अफगानिस्तान के हालातों को लेकर पॉजिटिव नजरिया पेश कर रहा है और चीन ने भी तालिबान से स्थायी और समावेशी सरकार की उम्मीद जताई थी.  (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
 

Advertisement
Advertisement