लोग अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं. कभी किसी को कोई तस्वीर पसंद आई तो वही पोस्ट कर दिया, कभी किसी को कोई कविता या लाइन पसंद आई तो वही पोस्ट कर दिया. ऐसा ही मामला चीन से आया जब एक शख्स को एक कविता पोस्ट करना काफी महंगा पड़ गया.
सांकेतिक तस्वीर: Getty Images
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के एक बिजनेसमैन वांग जिंग ने हाल ही में एक काफी पुरानी कविता सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. यह कविता उन्हें इतनी महंगी पड़ी कि इस एक पोस्ट से उनकी संपत्ति 18,370 करोड़ रुपए (करीब 2.5 अरब डॉलर) घट गई.
सांकेतिक तस्वीर: Getty Images
दरअसल, यह कविता 1100 साल पुरानी कविता थी. यह कविता चीन के पहले सम्राट की दमनकारी नीतियों पर लिखी गई थी. और यही कविता इस बिजनेसमैन ने अब जाकर फिरसे पोस्ट कर दी. जब वांग ने इसे पोस्ट किया, तो लोगों ने माना कि वह चीन की मौजूदा शी जिनपिंग सरकार की आलोचना कर रहे हैं.
सांकेतिक तस्वीर: Getty Images
इसी के चलते बिजनेसमैन वांग जिंग की कंपनी की नेटवर्थ में भारी गिरावट दर्ज हो गई. उसे 2 दिन में ही मार्केट वैल्यू में 30 बिलियन डॉलर का नुकसान हो गया है. इसके पीछे लोगों नाराजगी और निवेशकों की घबराहट का कारण बताया जा रहा है.
सांकेतिक तस्वीर: Getty Images
हालांकि जैसे ही यह विवाद खड़ा हुआ वांग जिंग ने वह पोस्ट डिलीट कर दी. लेकिन जब तक यह पोस्ट हटाई गई तब तक उनकी कंपनी को बड़ा नुकसान हो चुका था.
सांकेतिक तस्वीर: Getty Images
कारोबारी विशेषज्ञों के मुताबिक, कविता पोस्ट करने से उन्हें बाजार नियामकों से कुछ हासिल नहीं हुआ बल्कि कारोबारी वातारण के कुछ अहम चेहरे उनके खिलाफ हो गए. यह भी बताया गया कि इस भुला दी गई कविता का काफी बड़ा असर देखने को मिल सकता है.
सांकेतिक तस्वीर: Getty Images