दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है. चीन के वुहान शर से निकला ये वायरस पूरी दुनिया में कहर मचा रहा है. इसी बीच चीन की सेना ने कोरोना की एक वैक्सीन के इस्तेमाल को हरी झंडी दे दी है. इस वैक्सीन का इस्तेमाल चीनी सेना में अगले एक साल के लिए किया जाएगा.
2/5
दरअसल, चीन की PLA सेना की रिसर्च यूनिट और कैनसिनो बायोलॉजिक्स ने इस
वैक्सीन को विकसित किया है. वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल में सुरक्षित और
प्रभावी पाए जाने के बाद इसके इस्तेमाल का निर्णय लिया गया है.
3/5
रायटर्स
की एक खबर के मुताबिक Ad5-nCoV नामक यह वैक्सीन चीन की उन आठ संभावित
वैक्सीन में शामिल है जिन्हें ह्यूमन ट्रायल्स की मंजूरी मिल चुकी है. चीन
की सेंट्रल मिलिट्री कमीशन ने 25 जून को मंजूरी दी है कि चीन की मिलिट्री
Ad5-nCoV वैक्सीन का एक साल के लिए इस्तेमाल कर सकती है.
Advertisement
4/5
कैनसिनो ने
अपने बयान में कहा है कि इस वैक्सीन के ट्रायल के पहले और दूसरे चरण में
पता चला था कि इसमें कोरोना वायरस महामारी को रोकने की क्षमता है. फिलहाल
इस वैक्सीन की व्यावसायिक सफलता की कोई गारंटी के बारे में नहीं बताया गया
है.
5/5
मालूम हो कि फिलहाल दुनियाभर में कोरोना की 100 से ज्यादा
वैक्सीन पर काम चल रहा है, लेकिन अभी तक किसी भी वैक्सीन को कोरोना के इलाज
के लिए व्यावसायिक अनुमति नहीं मिल पाई है.