फूलों के गुलदस्ते में रखी थी BMW की चाबी
सियाओजिंग ने प्रेमी सियाओके के आने के बाद उसे फूलों का खूबसूरत गुलदस्ता गिफ्ट किया. जिसमें BMW car की चाबी रखी थी. सियाओजिंग ने सियाओके से कहा कि तुम मेरे लिए जितना त्याग करते हो, उसके बदले ये छोटा सा तोहफा है.