चीन की सरकार पर आए दिन वहां रहने वाले उइगर मुसलमानों के खिलाफ ज्यादती करने के आरोप लगते रहते हैं. अब एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुसलमानों की आबादी को नियंत्रित करने के लिए अब वहां चीनी सरकार औरतों की नसबंदी करवा रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक शिनजियांग प्रांत में रहने वाली उइगर मुस्लिम महिलाओं को नसबंदी करवाने और गर्भनिरोधक उपकरणों के इस्तेमाल के लिए बाध्य किया जा रहा है. हालांकि चीनी सरकार ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए नकार दिया है.
बता दें कि उइगर मुस्लिमों को बंदीगृह में रखने की वजह से पहले से ही चीन की आलोचना होती रही है. कई रिपोर्टों में ये दावा किया जा चुका है कि चीन ने रि-एजुकेशन कैम्प के नाम पर करीब 10 लाख मुस्लिम अल्पसंख्यकों को हिरासत में रखा है और उन्हें प्रतााड़ित किया जाता है.
जो रिपोर्ट अभी सामने आई है उसके मुताबिक साल 2016 के आखिरी महीनों से इन उइगर मुस्लिमों के खिलाफ ज्यादती शुरू हुई जो अब चरम पर पहुंच चुकी है.
रिपोर्ट में एक उइगर पीड़ित महिला के हवाले से बताया गया है कि शिनजियांग में पुलिस कठोर शासन पर उतर आई है और इन लोगों के बच्चे पैदा करने के मामले में सरकारी दखलअंदाजी बढ़ती जा रही है.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि हाल के सालों में शिनजियांग प्रांत की आबादी में गिरावट देखने को मिली है. 2015 से लेकर 2018 के बीच दो बड़े उइगर आबादी वाले क्षेत्र में बच्चों के जन्म में 84 फीसदी तक की गिरावट आई है.