शंघाई के एक वकील जेफ गोंग ने विस्कॉन्सिन ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि अमेरिका के हाई स्कूल में पढ़ने वाली अपने बेटी से जब उन्होंने पूछा, अगर उसे 180,000 युआन (25,460 डॉलर) पॉकेट मनी (करीब 20 लाख रुपये) या फिर निजी फ्लाइट से घर आने का टिकट दिया जाए तो वो दोनों में से किसे चुनेगी. वकील ने आगे बताया कि इस पर उनकी बेटी ने कहा, 'नहीं पापा, मुझे पैसे नहीं चाहिए, मुझे घर जाना है', मुझे घर का टिकट चाहिए. इसके बाद न सिर्फ वो छात्रा अपने देश लौट गई बल्कि बड़ी संख्या में अमेरिका में रहने वाले चीनी छात्र काफी महंगा टिकट लेकर देश लौट आए.