scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इस देश में फैला कोरोना तो 20 लाख रु तक का टिकट लेकर अपने वतन लौटे लोग

इस देश में फैला कोरोना तो 20 लाख रु तक का टिकट लेकर अपने वतन लौटे लोग
  • 1/7
चीन से शुरू हुए कोरोना के प्रकोप ने अब लगभग पूरी दुनिया को अपनी जद में ले लिया है और अमेरिका भी इससे अछूता नहीं है. अमेरिका में संक्रमण तेजी से फैल रहा है और मरने वाले लोगों के आंकड़े में भी बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में वहां रहने वाले दूसरे देशों के गैर अमेरिकी नागरिक भी डरे हुए हैं और वो जल्द से जल्द अपने देश लौट जाना चाहते हैं. इसके लिए ऐसे लोग कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं. (सांकेतिक तस्वीर)
इस देश में फैला कोरोना तो 20 लाख रु तक का टिकट लेकर अपने वतन लौटे लोग
  • 2/7
जैसे ही अमेरिका में कोरोनो वायरस का संक्रमण पूरी तरह फैला, धनी चीनी परिवारों के माता-पिता अपने बच्चों को घर वापस लाने के लिए निजी जेट संचालकों को हजारों डॉलर का भुगतान कर सिर्फ एक सीट देने के लिए गुहार लगा रहे हैं.
इस देश में फैला कोरोना तो 20 लाख रु तक का टिकट लेकर अपने वतन लौटे लोग
  • 3/7
बता दें कि संक्रमण फैलने के बाद अमेरिका में भी सीमा सील कर दी गई है और कमर्शियल विमानों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
Advertisement
इस देश में फैला कोरोना तो 20 लाख रु तक का टिकट लेकर अपने वतन लौटे लोग
  • 4/7
शंघाई के एक वकील जेफ गोंग ने विस्कॉन्सिन ने न्यूज एजेंसी  रॉयटर्स को बताया कि अमेरिका के हाई स्कूल में पढ़ने वाली अपने बेटी से जब उन्होंने पूछा, अगर उसे 180,000 युआन (25,460 डॉलर)  पॉकेट मनी  (करीब 20 लाख रुपये) या फिर निजी फ्लाइट से घर आने का टिकट दिया जाए तो वो दोनों में से किसे चुनेगी. वकील ने आगे बताया कि इस पर उनकी बेटी ने कहा,  'नहीं पापा, मुझे पैसे नहीं चाहिए, मुझे घर जाना है', मुझे घर का टिकट चाहिए.  इसके बाद न सिर्फ वो छात्रा अपने देश लौट गई बल्कि बड़ी संख्या में अमेरिका में रहने वाले चीनी छात्र काफी महंगा टिकट लेकर देश लौट आए.
इस देश में फैला कोरोना तो 20 लाख रु तक का टिकट लेकर अपने वतन लौटे लोग
  • 5/7
अमेरिका छोड़ने के लिए निजी जेट्स की मारामारी को लेकर एयर चार्टर सेवा के पीआर और विज्ञापन प्रबंधक ग्लेन फिलिप्स ने कहा, "हमने अमेरिका से चीन जाने वाले कई निजी जेट्स की व्यवस्था की है. ये निजी जेट्स चीनी नागरिकों को न्यूयॉर्क, बोस्टन सहित शंघाई, सैन जोस से लेकर हांगकांग और लॉस एंजिल्स से लेकर ग्वांगझोउ तक का सफर कराते हैं.
इस देश में फैला कोरोना तो 20 लाख रु तक का टिकट लेकर अपने वतन लौटे लोग
  • 6/7
इन प्राइवेट जेट्स में यात्रा किराया तारीख, समय, और उस मार्ग पर विमान की स्थिति के आधार पर तय किया जाता है. टिकटों की मारामारी के बीच अमेरिका ने एयर चार्टर प्रदाताओं को अनौपचारिक रूप से सूचित कर दिया है कि चीन में पंजीकृत निजी जेट्स को संयुक्त राज्य अमेरिका में उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इतना ही नहीं अमेरिका में पंजीकृत लोगों के चीन में उतरने पर चीन की सरकार ने भी प्रतिबंध लगा दिया है.
इस देश में फैला कोरोना तो 20 लाख रु तक का टिकट लेकर अपने वतन लौटे लोग
  • 7/7
देशभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब तक 582 कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इसमें 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 46 लोग ठीक हो चुके है. यानी अभी तक 535 केस एक्टिव है. कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र और केरल प्रभावित हैं. महाराष्ट्र में 112 और केरल में 105 केस सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है.

Advertisement
Advertisement