scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कुख्यात गैंगस्टर जिसकी गोलियों से गूंज उठी UP की जेल, मुख्तार के करीबी सहित 2 को भूना

मुकीम काला की फाइल फोटो
  • 1/8

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जेल में खूंखार माफिया मुकीम काला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड को अंजाम दिया पूर्वांचल के बड़े गैंगस्टर अंशु दीक्षित ने, जिसे पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. बता दें कि मुकीम के साथ जो दूसरा शख्स मेराज मारा गया है उसे बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जा रहा है. (मुकीम काला की फाइल फोटो)

अंशु दीक्षित (बाएं) और मुकीम काला (दाएं)
  • 2/8

उत्तर प्रदेश में जेल के अंदर हुए इस खूनी खेल ने कानून व्यवस्था और सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. चित्रकूट पुलिस के आला अधिकारी जेल में मौजूद हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं. इस हत्याकांड को लेकर चित्रकूट प्रशासन ने कहा है कि मुकीम काला और मेरज अली की हत्या करने के बाद अंशु दीक्षित ने जेल के पांच कैदियों को बंधक बना लिया था. ( अंशु दीक्षित (बाएं) और मुकीम काला (दाएं)

अंशु दीक्षित
  • 3/8

जेल प्रशासन ने अंशु दीक्षित को कैदियों को छोड़ने के लिए कहा और जब उसने ऐसा नहीं किया तो दोनों तरफ से गोलीबारी हुई जिसमें अंशु दीक्षित भी मारा गया. जेल प्रशासन की तरफ से पूरे जेल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है और पता लगाने की कोशिश हो रही है कि आखिर जेल में इतने बड़े हत्याकांड को कैसे अंजाम दिया गया. (अंशु दीक्षित की फाइल फोटो)

Advertisement
chirtakoot
  • 4/8

पुलिस एनकाउंटर में मारा गया नामी गैंगेस्टर अंशु दीक्षित सीतापुर का रहने वाला था. अंशु साल 2014 से ही यह यूपी पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था और उस पर कई आपराधिक मामले चल रहे थे. पुलिस को चकमा देकर अंशु दीक्षित नेपाल भागने की तैयारी में था लेकिन 5 दिसंबर 2014 को एसटीएफ को सूचना मिली जिसके बाद एक मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार किया गया था.

chirtakoot
  • 5/8

वहीं अगर अब जेल में मारे गए गैंगेस्टर मुकीम काला की बात करें तो शामली के जहानपुरा का रहने वाला ये गैंगेस्टर बेहद कम समय में अपराधों की सीढ़ी चढ़ता गया. शुरुआत में छोटी-मोटी वारदातों को अंजाम देने के बाद मुकीम काला कग्गा गैंग में शामिल हो गया. पुलिस मुठभेड़ में गैंग के सरगना के मारे जाने के बाद मुकीम खुद गिरोह का मुखिया बन गया. अपने साथियों की मदद से मुकीम काला ने हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड में दर्जनों अपराधों को अंजाम दिया.  मुकीम पर 50 करोड़ से ज्यादा की लूटपाट और अनगिनत हत्याओं का आरोप है.

chirtakoot
  • 6/8

गैंगेस्टर अंशु दीक्षित के हाथों मारे गए मुकीम काला के काले कारनामों की फेहरिस्त बेहद लंबी है.  हरियाणा में दो पेट्रोल पंपों पर डकैती, सहानपुर में  सिपाही राहुल ढाका की हत्या और हथियार लूट, तनिष्क ज्वैलरी शॉप में करोड़ों की डकैती, मीट कारोबारी से 25 लाख की लूट, गंगोह में 80 लाख का डाका उसके प्रमुख अपराध हैं. 

मुकीम काला की फाइल फोटो
  • 7/8

साल  2015 में मुकीम की गिरफ्तारी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं रही थी. ऐसा माना जाता है कि मुकीम काला को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई राजनेताओं की शह मिली  हुई थी जिस वजह से वह अपराध की दुनिया में बेखौफ आगे बढ़ता रहा और पुलिस भी उसपर हाथ नहीं डाल पा रही थी. (मुकीम काला की फाइल फोटो)

chirtakoot
  • 8/8

साल 2015 में जिस वक्त स्पेशल टास्क फोर्स ने मुकीम काला को गिरफ्तार किया था उस वक्त उससे एके-47 जैसा घातक हथियार भी बरामद हुआ था. मुकीम काला के गिरोह में शामली, कैराना, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के युवक शामिल थे.

Advertisement
Advertisement