लॉकडाउन की वजह से देशभर के सिनेमाघर पिछले 6 महीनों से बंद हैं. लेकिन राजधानी दिल्ली में एक सिनेमाघर ऐसा भी है, जो लगातार चल रहा है. बकायदा यहां पर लोग फिल्म देखने के लिए टिकट खरीदकर अपना मनोरंजन करते हैं.
(इनपुट सुशांत मेहरा)
दिल्ली के मशहूर पुराने लोहे के पुल के नीचे गरीबों के लिए मनोरंजन के लिए सिनेमाहॉल की तर्ज पर गरीब और बेसहारा लोगों को फिल्म दिखाई जाती है. कोरोना वायरस को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाता है. 5 रुपये की टिकट में एक फिल्म देखी जा सकती है और 10 रुपये में पूरे दिन चलने वाली 5 फिल्में देखने को मिलती हैं.
पुल के नीचे चारों तरफ कपड़े लगाकर एक दीवार बनाई गई है, उसमें एक एलसीडी प्लेयर और बड़े-बड़े स्पीकर लगाए हैं. जो कि सिनेमाहॉल जैसा मजा देते हैं. लेकिन यहां पर इंटरवल नहीं होता, लगातार फिल्में चलती रहती हैं.
इस तरह के सिनेमाघर का इंतजाम गरीब और बेघर लोगों के लिए किया गया है. जिससे वो अपना वक्त बिता सकें. इसके अलावा नशा करने वाले और छोटे-मोटे अपराध करने वाले लोग भी फिल्म देखकर अपना समय गुजार सकें और किसी भी बुरी लत से दूर रहें.