असम के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ के कुछ हिस्सों में इस कानून के विरोध में भारी विरोध प्रदर्शन हुआ जिसके बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया और इंटरनेट को भी बंद कर दिया गया. सीएए 2019 के खिलाफ कई दिनों के हिंसक प्रदर्शन के बाद कर्फ्यू में ढील दी गई. दिसपुर, उजन बाजार, चांदमारी, सिल्पुखुरी और जू रोड में विरोध का व्यापक असर दिखा.