scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जब अचानक बैंक ने महिला के अकाउंट में भेज दिए 262 करोड़

जब अचानक बैंक ने महिला के अकाउंट में भेज दिए 262 करोड़
  • 1/5
एक बैंक ने गलती से एक महिला के अकाउंट में 262 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए. पिछले हफ्ते महिला ने जब अपना अकाउंट चेक किया तो वह दंग रह गई. महिला ने इसके बाद अपने पति से अकाउंट में आए पैसों के बारे में पूछा.
जब अचानक बैंक ने महिला के अकाउंट में भेज दिए 262 करोड़
  • 2/5
अकाउंट में गलती से बड़ी रकम ट्रांसफर करने का ये मामला अमेरिका के टेक्सास का है. बैंक की गलती से 35 साल की रुथ बैलून एक दिन के लिए अरबपति बन गई थी.
जब अचानक बैंक ने महिला के अकाउंट में भेज दिए 262 करोड़
  • 3/5
महिला ने अकाउंट में बढ़ी हुई रकम देखने के बाद लीगेसी टेक्सास बैंक से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बैंक का ऑनलाइन चैट बंद होने की वजह से वह तुरंत संपर्क नहीं कर सकी. दो बच्चों की मां ने कहा कि वह ऐसा सोचना चाहती थी कि किसी ने उन्हें ये रकम गिफ्ट कर दी है!
Advertisement
जब अचानक बैंक ने महिला के अकाउंट में भेज दिए 262 करोड़
  • 4/5
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने जब अपने पति ब्रिआन को घटना के बारे में बताया तो उसे लगा कि यह कोई स्कैम जैसी घटना है. बैंक से संपर्क करने पर पता चला कि क्रिसमस के मौके पर हुआ ये कोई चमत्कार नहीं, बल्कि बैंक की ओर से हुई एक गलती है.
जब अचानक बैंक ने महिला के अकाउंट में भेज दिए 262 करोड़
  • 5/5
बैंक ने बताया कि एक स्टाफ ने गलत अकाउंट नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर दिए थे. बैंक ने घटना पर माफी मांगी और पैसे वापस ले लिए. हालांकि, महिला ने कहा कि कुछ पल के लिए उन्होंने यह भी सोच लिया था वे इस पैसे को कैसे खर्च करेंगी.
Advertisement
Advertisement