scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

16 साल छोटी गुरप्रीत बनीं मुख्यमंत्री की दुल्हन, देखें CM भगवंत मान की शादी की तस्वीरें

Bhagwant Mann marriage photos
  • 1/9

पंजाब के CM भगवंत मान की गुरप्रीत कौर संग शादी सम्पन्न हो चुकी है. शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिता की रस्में निभाईं. शादी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिनमें भगवंत मान पीली पगड़ी पहने दूल्हे की ड्रेस में नजर आ रहे हैं. दुल्हन गुरप्रीत कौर भी लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 
 

Bhagwant Mann marriage photos
  • 2/9

दूल्हे के लिबास में भगवंत मान काफी जंच रहे हैं. उन्होंने सिल्क का गोल्डन कलर का कुर्ता पायजामा पहना हुआ है. इसके साथ उन्होंने नेहरू जैकेट को टीम अप किया. मान ने पीले रंग की पगड़ी को मोतियों और स्टोन से बने ब्रोच से सजाया है.

वहीं, दुल्हन डॉक्टर गुरप्रीत कौर ने अपने वेडिंग डे पर रेड कलर का लहंगा-चोली पहना. उन्होंने अपने ब्राइडल लुक को गोल्डन कलर की जूलरी के साथ कंप्लीट किया है. उनके गले में हैवी नेकलेस, हाथों में चूड़ियां और नाक में नथनी काफी प्यारी लग रही है.

Bhagwant Mann marriage photos
  • 3/9

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शादी की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने नवविवाहित जोड़े को बधाई देते हुए लिखा- 'मान साहब नू लख-लख बधाईयां.' तस्वीर में अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, राघव चड्ढा और परिवार के लोग नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
Bhagwant Mann marriage photos
  • 4/9

भगवंत मान और गुरप्रीत कौर की शादी सिख रीति-रिवाज से सम्पन्न हुई. शादी में सीमित मेहमानों को बुलाया गया था. शादी का कार्यक्रम सीएम आवास पर ही रखा गया था. 

Bhagwant Mann marriage photos
  • 5/9

शादी के बाद मेहमानों को खाना परोसा गया. मेन्यू के मुताबिक, खाने में कड़ाही पनीर, मशरूम प्याज, खुबानी स्टफ कोफ्ता, कलोंजी वाले आलू, वेजिटेबल जलफ्रेजी, चना मसाला, तंदूरी कुल्चे, दाल मखनी जैसे आइटम सर्व किए गए. वहीं, मीठे में मूंग दाल का हलवा, शाही टुकड़ा, अंगूरी रसमलाई, माह दी जलेबी, ड्राई फ्रूट राबड़ी, हॉट गुलाब जामुन था.

Bhagwant Mann marriage photos
  • 6/9

बताया जा रहा है कि शादी से पहले भगवंत मान का रास्ता उनकी सालियों ने रोक लिया था. फिर रिबन कटाई का नेग वाला पैसा लिया गया. शादी में सभी पारंपरिक रस्मों को निभाया गया. 

Bhagwant Mann marriage photos
  • 7/9

भगवंत मान की एक साली अमेरिका में रहती हैं, जबकि दूसरी ऑस्ट्रेलिया में. दोनों ही छोटी बहन गुरप्रीत की शादी में शामिल होने के लिए पंजाब पहुंची हैं. गुरप्रीत के पिता इंद्रजीत सिंह के पास कनाडा की नागरिकता है. वहीं, मां हरजिंदर कौर एक हाउस वाइफ हैं. 

(तस्वीर में गुरप्रीत कौर) 

Bhagwant Mann marriage photos
  • 8/9

पंजाब के इतिहास में पहली बार किसी सीएम की शादी पद पर रहते हुई है. 32 साल की गुरप्रीत कौर भगवंत मान से 16 साल छोटी हैं. दोनों की मुलाकात 2019 में हुई थी. 

Bhagwant Mann marriage photos
  • 9/9

बता दें कि भगवंत मान की ये दूसरी शादी है. पहली पत्नी इंद्रप्रीत से उन्होंने 2015 में तलाक ले लिया था. पहली पत्नी से उन्हें दो बच्चे हैं, जो इंद्रप्रीत के साथ अमेरिका में रहते हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement