उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के 'फटी जींस' पर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है. शुक्रवार को कांग्रेस की महिला ब्रिगेड तीरथ के बयान के खिलाफ दिल्ली की सड़कों पर उतरी. इस दौरान महिला कांग्रेस की नेताओं ने अपनी जींस को कैंची से काटना शुरू कर दिया. (Photos: Kumar Kunal and Pawan Kumar)
दरअसल, दिल्ली के कनॉट प्लेस में कांग्रेस की तमाम महिला नेताओं ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान का विरोध किया. इस दौरान महिला ब्रिगेड ने फटी जींस पहन कर रैली भी निकाली. उनके हाथों में तीरथ के बयान के विरोध वाले पोस्टर भी नजर आए.
रैली के दौरान ही कई महिला नेताओं के हाथ में कैंची भी देखी गई. वे खुद अपनी पहनी हुई जींस को कैंची से काटती नजर आईं. कई महिला नेताओं ने प्रदर्शन करके नारेबाजी भी की. इस दौरान उनके हाथ बैनर और पोस्टर भी थे, जिनमें लिखा था- महिलाओं को उनके कपड़ों से मत जज करिए.
इतना ही नहीं महिला नेताओं के हाथ में अलग-अलग पोस्टर नजर आए. किसी में फटी सोच लिखा नजर आया तो किसी में यह भी लिखा नजर आया कि मैं फटी जींस भी पहनती हूं और मैं संस्कारी भी हूं. इस दौरान भारी संख्या में महिला फोर्स भी नजर आईं.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं के फटी जींस पहनने पर जो बयान दिया, उस पर उनका लगातार विरोध हो रहा है. राजनीतिक दलों से लेकर सोशल मीडिया तक पर तीरथ सिंह रावत घिरे हुए हैं. सोशल मीडिया पर इस बयान पर जहां एक और बहस छिड़ गई है, तो वहीं महिलाओं ने सोशल मीडिया पर इस जींस के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर करनी शुरू कर दी.