प्रोफेसर कुमार का कहना है कि इससे अंदर मौजूद राइबो न्यूक्लिक एसिड निष्क्रिय हो जाता है. ऐसी कोटिंग संभवत: पहली दफा भारत में तैयार हुई है. 100 नैनोमीटर या इससे छोटे कणों को नैनो कण कहते हैं. नैनो मीटर की सूक्ष्मता को इस उदाहरण से समझ सकते हैं कि मनुष्य के बालों का व्यास 60 हजार नैनोमीटर होता है. वहीं, नैनो टेक्नोलॉजी वह अप्लाइड साइंस है, जिसमें नैनो कणों पर काम किया जाता है.