scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

खतरनाक रसेल वाइपर को निगल गया कोबरा, रेस्क्यू किया तो जिंदा उगला

खतरनाक रसेल वाइपर को निगल गया कोबरा, रेस्क्यू किया तो जिंदा उगला
  • 1/6
मध्य प्रदेश के बेतूल जिले में एक चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला जहां एक कोबरा सांप, जहरीले रसेल वाइपर को निगल गया. कोबरा की खुराक बने इस रसेल वाइपर को निगलते जिसने भी देखा हैरान रह गया.
खतरनाक रसेल वाइपर को निगल गया कोबरा, रेस्क्यू किया तो जिंदा उगला
  • 2/6
बेतूल जिले के सारणी इलाके में सामने आए इस नजारे के बाद कोबरा और रसेल वाइपर का सर्प विशेषज्ञ आदिल खान में रेस्क्यू किया तो कोबरा को अपनी खुराक उगलना पड़ा. आखिर कोबरा की खुराक बनकर उसकी पेट में पहुंच चुके रसेल वाइपर की जान बच गई.
खतरनाक रसेल वाइपर को निगल गया कोबरा, रेस्क्यू किया तो जिंदा उगला
  • 3/6
दरअसल, बेतूल जिले के सारणी शहर में सांप पकड़ने वाले आदिल खान को सारणी के एबी टाइप कालोनी में सांप रेस्क्यू के लिए सूचना मिली थी. जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां का नजारा ही अजीब था. वहां लगभग 5 फीट लंबा कोबरा सांप (नाग) ढाई फीट के रसेल वाइपर को निगल रहा था.

Advertisement
खतरनाक रसेल वाइपर को निगल गया कोबरा, रेस्क्यू किया तो जिंदा उगला
  • 4/6
कोबरा और रसेल वाइपर दोनों ही बहुत जहरीले सांप होते हैं. आदिल ने लोगों को समझाया कि कोबरा जब रसेल वाइपर को पूरा निगल लेगा, तब उसका रेस्क्यू करेंगे.

खतरनाक रसेल वाइपर को निगल गया कोबरा, रेस्क्यू किया तो जिंदा उगला
  • 5/6
करीब 45 मिनट में कोबरा ने रसेल वाइपर को पूरी तरह निगल लिया. उसके बाद आदिल ने कोबरा को रेस्क्यू  किया. इस कोबरा का रेस्क्यू करते ही उसने अपना शिकार रसेल वाइपर को उगल दिया. खास बात यह रही कि उगलने के बाद यह रसेल वाइपर, कोबरा के पेट में जाने के बाद भी जिंदा था.
खतरनाक रसेल वाइपर को निगल गया कोबरा, रेस्क्यू किया तो जिंदा उगला
  • 6/6
दोनों सांपों को नज़दीकी जंगल में अलग-अलग सुरक्षित स्थानों पर छोड़ दिया गया. आदिल ने बताया की यह बात बहुत ही आश्चर्यचकित करने वाली बात है कि कोबरा ने रसेल वाइपर को पूरा निगल लिया और उसके बाद उगलने पर भी रसेल वाइपर जिंदा था. आमतौर पर ऐसा नहीं होता है. दोनों ही सांपों को जंगल में उपयुक्त स्थानों पर छोड़ दिया गया.


Advertisement
Advertisement