करीब 45 मिनट में कोबरा ने रसेल वाइपर को पूरी तरह निगल लिया. उसके बाद आदिल ने कोबरा को रेस्क्यू किया. इस कोबरा का रेस्क्यू करते ही उसने अपना शिकार रसेल वाइपर को उगल दिया. खास बात यह रही कि उगलने के बाद यह रसेल वाइपर, कोबरा के पेट में जाने के बाद भी जिंदा था.