एक दूसरे प्रत्यक्षदर्शी शादिक मंसूरी ने बताया कि इन लोगों की गाड़ी बार-बार बंद हो रही थी. इनको लगा कि गाड़ी में कुछ है. जब गाड़ी में सांप को देखा तो दोनों बाइक सवार वहां से भाग गए. वो इतना डर गये थे कि एक पल भी नहीं रुके. फिर हमने कंट्रोल रूम में फ़ोन किया और सपेरे को बुलाया. बड़ी मुश्किल से कोबरा सांप को बाइसक से बाहर निकाल कर पकड़ा गया.