scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

फिरोजाबाद: पुलिस चौकी में कोबरा देख आधा घंटे तक खौफ में रही खाकी, सिपाही ने इस तरह किया रेस्क्यू

Snake entered the police post
  • 1/8

यूपी में फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ के अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस चौकी में 2 फीट लंबा काला नाग घुस आया. जैसे ही कमरे में नाग आया हड़कंप मच गया. कमरे में मौजूद सभी पुलिसकर्मी बाहर निकल आए. सांप ने पुलिस चौकी में किस कदर दहशत फैलाई इसका वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शुकवार को नागपंचमी के दिन शेयर किया. 

Snake entered the police post
  • 2/8

थाना रामगढ़ इलाके की इंडस्ट्रियल स्टेट कॉलोनी में बनी पुलिस चौकी खुले मैदानी इलाके में है. बारिश के दिनों में ग्रामीण इलाकों में अक्सर सांप निकल आते हैं. ये पुलिस चौकी भी ग्रामीण इलाके से सटी है, जिसकी वजह से यहां दो फीट लंबा कोबरा सांप न जाने कहां से आ गया. सांप को अचानक यूं देख पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए. 

Snake entered the police post
  • 3/8

सांप फन उठाकर खड़ा था, जिसकी वजह से पुलिसकर्मियों ने दबे पांव वहां से खुद को सुरक्षित बाहर निकाला. इस दौरान जिसने भी सांप के पास जाने का प्रयास किया, सांप उसी को डसने का प्रयास करता. पुलिस चौकी में सांप ने पुलिसकर्मियों को खूब परेशान किया. 

Advertisement
Snake entered the police post
  • 4/8

इस दौरान थाना रामगढ़ में तैनात कांस्टेबल अनुज कुमार पुलिस चौकी पहुंच गए. अनुज ने अपना कौशल दिखाते हुए कोबरा सांप को पकड़ लिया. घटना 4 दिन पहले की बताई जा रही है. इस घटना का वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शुकवार को नागपंचमी के दिन शेयर किया.

Snake entered the police post
  • 5/8

सांप को पकड़ने वाले कांस्टेबल अनुज कुमार का कहना है कि जैसे ही उसने सांप को देखा तो पहले तो सांप को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन सांप कोबरा था और फन फैलाए अपना आधा हिस्सा उठाकर डरा रहा था. बार-बार डसने का भी प्रयास कर रहा था.
 

Snake entered the police post
  • 6/8

अनुज कुमार ने बताया कि पुलिस ट्रेनिंग के दौरान उसे प्रशिक्षण दिया गया था कि यदि जंगलों में सांप बिच्छू मिलता है, तो उसको बिना मारे कैसे काबू पाया जाए, बस उसने अपने आप पर संयम रखा और बड़ी आसानी से कोबरा को काबू में कर लिया.

Snake entered the police post
  • 7/8

सिपाही अनुज कुमार ने बताया कि अधिकतर सांप जहरीले नहीं होते हैं, लेकिन यह कोबरा था जो बहुत जहरीला होता है. गनीमत यह रही कि बिना किसी नुकसान के ये सांप पकड़ में आ गया. सांप को पुलिस चौकी से बाहर निकालने के बाद दूर जंगल में छोड़ दिया गया. 

Snake entered the police post
  • 8/8

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने कहा कि सिपाही अनुज कुमार ने संयम का परिचय दिया है. इसी तरह लोगों को भी विपत्ति के समय धैर्य नहीं खोना चाहिए. यह एक तरह से लोगों के लिए सबक भी है, क्योकि लोग सांप को देखकर डर जाते हैं और आपा खो देते हैं और इन्हें मारने का प्रयास करते हैं, लेकिन अगर धैर्य रखें तो सांप को आसानी से काबू पाया जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement