महराष्ट्र के चंद्रपुर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर एक जहरीला कोबरा सांप एक के बाद एक 10 मुर्गी के अंडों को निगल गया. बताया जा रहा कि रात के समय कोबरा एक घर के अंदर घुस गया और उसने मुर्गी के अंडों को निगलना शुरू कर दिया. जब सर्पमित्र ने कोबरा को पकड़ा तो उसने अंडों उगलना शुरू कर दिया. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान रह गया.
यह घटना है चंद्रपुर जिले के मूल तहसील के कोसंबी गांव की है. दरअसल गांव में रहने वाले पवन लोनबले के घर करीब रात के 8 बजे एक जहरीला कोबरा सांप घुस आया. उसके घर के एक कोने में मुर्गी अपने अंडों पर बैठी हुई थी. कोबरा मुर्गी को अपना शिकार बनाने के लिए आगे बढ़ने लगा. सांप को देख मुर्गी अपने अंडे छोड़ भाग गई. फिर कोबरा ने मुर्गी के अंडों को निगल लिया.
चंद्रपुर में एक कोबरा सांप को मुर्गी के अंडे चुरा कर खाना काफी महंगा पड़ गया. जहरीले कोबरा ने मुर्गी के 10 अंडो को निगल लिया फिर एक के बाद एक अंडे को अपने पेट से बाहर निकालने लगा. यह वीडियो हर किसी को हैरान कर देगा. pic.twitter.com/CXVcoLax2X
— vikas rajurkar (@rajurkar_vikas) June 29, 2021
मुर्गी के जोर जोर से फड़फड़ाने की आवाज सुनकर घर के सभी लोग वहां पहुंचे और कोबरा को देखकर हर किसी की सांसें रुक गईं. कोबरा एक एक कर मुर्गी के अंडों को निगलता जा रहा था. परिवार के किसी सदस्य इस घटना का वीडियो बना लिया और सर्पमित्र को फोन कर इस घटना की जानकारी दी.
सर्पमित्र उमेश झीरे और तन्मय झीरे जब तक मौके पर पहुंचते तब तक कोबरा मुर्गी के 11 में से 10 अंडे निगल चुका था. दोनों सर्पमित्रों ने जब सांप का रेस्क्यू किया तो वो सभी अंडों को एक एक कर बाहर उगलने लगा.
मौके पर मौजूद इस घटना को देखकर हैरान रहे गए जब सर्पमित्र उमेश झीरे और तन्मय झीरे ने जहरीले कोबरा को पकड़ा तो कोबरा ने एक- एक कर सभी 10 अंडे उगल दिये. इस घटना को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई.
सर्पमित्रों के मुताबिक ये जहरीला कोबरा सांप है और इस की लंबाई करीब 6 फीट लंबी है. बरसात का मौसम होने के कारण सांप घर में घुस गया था. भूख की वजह से अंडों को खा गया. इस घटना में मुर्गी की जान तो बच गई पर उसके अंडों का नुकसान हो गया. जहरीले सांप के पकडे़ जाने के बाद घर वालों ने भी राहत की सांस ली. सर्पमित्रों ने सांप को पकड़ने के बाद सही सलामत जंगल में छोड़ दिया.