लॉकडाउन के चलते मंदिर तो बंद है, लेकिन थोड़ी
सी ही छूट मिलने पर मंदिर के महंत और मंदिर आने वाले सेवकों द्वारा बाबा की
सेवा की जा रही है. बाबा बटुक भैरव शिवजी के बाल स्वरूप हैं और इनको अंडा,
मांस, मछली, शराब का भी भोग लगाया जाता है. जिस तरह आम दिनों में चॉकलेट और
टॉफी श्रद्धालु चढ़ाते हैं वैसे ही गर्मी में बटुक भैरव को कोल्डड्रिंक्स
चढ़ाया जाता है.