scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इस देश मे लॉकडाउन नहीं मानने पर हो रहे मर्डर, 8 लोगों की मौत

इस देश मे लॉकडाउन नहीं मानने पर हो रहे मर्डर, 8 लोगों की मौत
  • 1/10
दुनिया भर में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लगा है. कहीं खोला जा चुका है तो कहीं दोबारा-तिबारा लगा दिया गया है. लेकिन एक देश ऐसा है जहां पर लॉकडाउन के नियम नहीं मानने वालों की हत्या कर दी जा रही है. अफसोसजनक बात ये है कि इस देश की सरकार भी इन हत्याओं को रोकने में असफल साबित हो रही है. (फोटोः गेटी)
इस देश मे लॉकडाउन नहीं मानने पर हो रहे मर्डर, 8 लोगों की मौत
  • 2/10
इस देश का नाम है कोलंबिया (Colombia). यहां पूरे देश में सरकार की तरफ से लॉकडाउन जारी है. लेकिन यहां के ड्रग माफिया ने अपना अलग लॉकडाउन घोषित कर रखा है. जो इस लॉकडाउन को नहीं मान रहा है. ड्रग माफिया उसकी हत्या कर दे रहे हैं. अब तक लॉकडाउन नियम नहीं मानने वाले आठ लोगों को मार डाला गया है. (फोटोः गेटी)
इस देश मे लॉकडाउन नहीं मानने पर हो रहे मर्डर, 8 लोगों की मौत
  • 3/10
द गार्जियन में प्रकाशित ह्यूमन राइट वॉच की रिपोर्ट के अनुसार हथियारबंद ड्रग माफिया समूह लोगों को व्हाट्सएप और पर्चों के जरिए लॉकडाउन के नियम सख्ती से मानने के लिए कह रहे हैं. इनमें से कुछ ड्रग माफिया तो 50 साल से ज्यादा पुराने हैं. (फोटोः गेटी)
Advertisement
इस देश मे लॉकडाउन नहीं मानने पर हो रहे मर्डर, 8 लोगों की मौत
  • 4/10
ये ड्रग माफिया ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में लोगों के ऊपर अत्याचार कर रहे हैं. सबसे बुरी हालत है तुमाको शहर की. यह एक ऐसा बंदरगाह है, जहां पर आए दिन ड्रग माफियाओं के बीच और पुलिस के बीच हिंसा की खबरें आती रहती हैं. (फोटोः गेटी)
इस देश मे लॉकडाउन नहीं मानने पर हो रहे मर्डर, 8 लोगों की मौत
  • 5/10
तुमाको शहर में ड्रग माफियाओं ने आम नागरिकों को कहा है कि वो नदी में मछली पकड़ने नहीं जाएंगे. शाम को 5 बजे के बाद कोई दुकान या बाजार नहीं खुलेगा. न ही कोई रेहड़ी वाला बाहर अपना ठेला लगाएगा. अगर ऐसा हुआ तो बिना पूछे गोली मार दी जाएगी. (फोटोः गेटी)
इस देश मे लॉकडाउन नहीं मानने पर हो रहे मर्डर, 8 लोगों की मौत
  • 6/10
ये ड्रग माफिया और इनके छोटे-छोटे हथियारबंद समूह पूरे देश में आम लोगों को धमका रहे हैं. कॉका और गुआवियरे प्रांत में तो हथियारबंद समूहों ने कई मोटर साइकिलों और गाड़ियों को भी जला दिया. ये गाड़ियां उन लोगों की थीं जो इनकी बात नहीं मान रहे थे. (फोटोः गेटी)
इस देश मे लॉकडाउन नहीं मानने पर हो रहे मर्डर, 8 लोगों की मौत
  • 7/10
ड्रग माफियाओं ने गांवों और शहरों के बीच हर तरह के यातायात को बंद करवा दिया है. अगर जरा सी भी शक होता है कि किसी को कोरोना वायरस है तो ये हथियारबंद समूह उसे तत्काल गोली मार देता है. (फोटोः गेटी)


इस देश मे लॉकडाउन नहीं मानने पर हो रहे मर्डर, 8 लोगों की मौत
  • 8/10
कोलंबिया की सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर रखा है. देश में 1.60 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हैं. जबकि, 5625 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है. हर दिन 5000 से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं. (फोटोः गेटी)
इस देश मे लॉकडाउन नहीं मानने पर हो रहे मर्डर, 8 लोगों की मौत
  • 9/10
सरकार का लॉकडाउन उतना सख्त नहीं हैं, जितना कि इन हथियारबंद समूहों और ड्रग माफियाओं की ओर से लगाया गया लॉकडाउन है. इन माफियाओं का सीधा सा कानून है कि अगर कोई भी उनके द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के नियम को तोड़ता है तो उसे तुरंत कब्रिस्तान पहुंचा दो. (फोटोः गेटी)
Advertisement
इस देश मे लॉकडाउन नहीं मानने पर हो रहे मर्डर, 8 लोगों की मौत
  • 10/10
कोलंबिया में साल 2016 में पांच दशकों से चला रहा गृहयुद्ध खत्म हुआ था. इस सिविल वॉर में 2.60 लाख से ज्यादा लोग मारे गए थे. जबकि, 70 लाख से ज्यादा लोगों को विस्थापित होना पड़ा था. 2016 में कोलंबिया की सरकार और रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेस ऑफ कोलंबिया (FARC) के बीच समझौता हुआ था. इसके बाद देश में शांति लौटी थी. (फोटोः गेटी)
Advertisement
Advertisement