scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कलर ब्लाइंड लड़के ने जब पहली बार देखी दुनिया, रिएक्शन देख आप भी हो जाएंगे भावुक

  कलर ब्लाइंड
  • 1/5

अगर किसी के आंखों की रोशनी चली जाए तो पल भर में उसका पूरा जीवन अंधेरे में डूब जाता है. ऐसे में आंखों की कीमत वही समझ सकता है जिसने दुनिया न देखी और फिर अचानक उसे सबकुछ दिखने लगे. कलर ब्लाइंडलेस के शिकार मैकिन्ले (मैक) ने जब पहली बार कलर ब्लाइंड ग्लास (चश्मा) पहना और इससे उन्होंने दुनिया को देखा तो उनकी प्रतिक्रिया ने इंटरनेट यूजर्स को भी भावुक कर दिया.

  कलर ब्लाइंड
  • 2/5

दरअसल कलर ब्लाइंडनेस की वजह से मैक दुनिया के रंगों को देखने में सक्षम नहीं थे. इसी हफ्ते उनके कुछ दोस्तों ने उन्हें कलर ब्लाइंड ग्लास यानी की चश्मा गिफ्ट किया. दुनिया को देखने के बाद मैक का जो रिएक्शन था उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

  कलर ब्लाइंड
  • 3/5

बता दें कि कलर ब्लाइंडनेस एक ऐसी बीमारी होती है जिसमें किसी भी इंसान के लिए रंगों के बीच अंतर करना मुश्किल होता है. इस वजह से, मैक के दोस्तों ने उसे कलर ब्लाइंड ग्लास गिफ्ट करने का फैसला किया ताकि वो रंग भरी इस दुनिया को अपनी आंखों से देख सके.
 

Advertisement
  कलर ब्लाइंड
  • 4/5

नए चश्मे को पहनने के बाद मैक ने वीडियो में कहा कि उसके दोस्तों ने उन्हें इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने के लिए बोला है. मैक ने कहा कि चश्मा लगाने के बाद जब दुनिया को देखा तो बिल्कुल स्तब्ध रह गया. उसने अपनी चारों तरफ विभिन्न रंगों - कार, झाड़ियों और पड़ोस की अन्य चीजों पर ध्यान दिया. यह कहते हुए उसकी आंखों में आंसू आ गए.

  कलर ब्लाइंड
  • 5/5

मैक ने कहा, "मेरे पास इतने अच्छे दोस्त पहले कभी नहीं थे, जिन्होंने मुझे जीने की हिम्मत दी है. मैक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और ट्विटर पर इसे दो मिलियन से अधिक बार देखा गया है. इसके साथ ही लाखों लाइक्स भी इस वीडियो को मिले हैं.

यहां देखिए वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mac (@maciavelli_)

 

Advertisement
Advertisement