scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लंबी उम्र का टिप्स दे रहा था CEO, स्टेज पर ही मौत, वीडियो वायरल

लंबी उम्र का टिप्स दे रहा था CEO, स्टेज पर ही मौत, वीडियो वायरल
  • 1/8
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कंपनी के चेयरमैन की अचानक उस समय मौत हो गई जब वे लंबी उम्र जीने के टिप्स दे रहे थे.
लंबी उम्र का टिप्स दे रहा था CEO, स्टेज पर ही मौत, वीडियो वायरल
  • 2/8
दरअसल, घटना चीन की है, यहां एक हेल्थ कंपनी के 65 साल के चेयरमैन एक कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे. इस कार्यक्रम में अच्छी खासी भीड़ थी.
लंबी उम्र का टिप्स दे रहा था CEO, स्टेज पर ही मौत, वीडियो वायरल
  • 3/8
लोग उन्हें सुन रहे थे और वे मंच से कुछ टिप्स दे रहे थे. वे लंबी उम्र जीने की टिप्स दे रहे थे. इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि सब हैरान रह गए और चेयरमैन अचानक मंच पर गिर गए.
Advertisement
लंबी उम्र का टिप्स दे रहा था CEO, स्टेज पर ही मौत, वीडियो वायरल
  • 4/8
डेली मेल की एक रिपोर्ट में मुताबिक टिप्स देते देते उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया. वे मंच पर लड़खड़ाए और उस पर बने पोडियम से टकराकर गिर गए.
लंबी उम्र का टिप्स दे रहा था CEO, स्टेज पर ही मौत, वीडियो वायरल
  • 5/8
वीडियो में साफ दिख रहा है कि वे अपनी स्पीच देते देते गिर गए. और वहीं पर उनकी मौत हो गई. 

देखें वीडियो-

लंबी उम्र का टिप्स दे रहा था CEO, स्टेज पर ही मौत, वीडियो वायरल
  • 6/8
दवा कंपनी के चेयरमैन: 

रिपोर्ट के मुताबिक 65 वर्षीय चेन पीवेन चीन की एक दवा कंपनी झॉन्गयी हेल्थ एंड टेक्नोलजी के चेयरमैन थे. ये कंपनी चीन के गुआंगझांग प्रांत में स्थित है.
लंबी उम्र का टिप्स दे रहा था CEO, स्टेज पर ही मौत, वीडियो वायरल
  • 7/8
आश्चर्य की बात यह है कि चेन पीवेन ने हाल ही में अगस्त में अपनी हेल्थ यह कंपनी शुरू की थी. और वे कंपनी के प्रमोशन के प्रोग्राम का हिस्सा बने थे. वे लोगों को संबोधित कर रहे थे.
लंबी उम्र का टिप्स दे रहा था CEO, स्टेज पर ही मौत, वीडियो वायरल
  • 8/8
कंपनी ने मीडिया को बताया कि चेन अपने भाषण के दौरान गिर गए थे.  हालांकि यह भी बताया गया कि चेन बीस साल पहले एक हार्ट बाईपास सर्जरी से गुजरे थे. और वे हॉस्पिटल में चेक अप के लिए जाने वाले थे.
Advertisement
Advertisement