एक कंपनी ने महिला कर्मचारियों को पीरियड के दौरान बैज पहनने के लिए कहा है. जापान के ओसाके में स्थित मिची काके स्टोर ने अपने कर्मचारियों से ऐसा बैज पहनने को कहा है. मिची केक स्टोर के मुताबिक, इस बैज को देखकर वहां आने वाली दूसरी महिला ग्राहक खुद के पीरियड को लेकर अलर्ट हो जाएंगी. बता दें कि मिची काके स्टोर महिलाओं के सेक्शुअल और मेन्स्ट्रूअल हेल्थ प्रोडक्ट्स की बिक्री करता है. हालांकि, कई लोगों ने कंपनी के इस फैसले को बुरा बताया है. (प्रतीकात्मक फोटो)