यह धूनी बुधवार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक लगाई गई जिसकी अवधि करीब 7 घंटे रही. इसके बाद बाबा का अनशन शुरू होगा. तपती धूप में धधकते कंडों के बीच बैठे कंप्यूटर बाबा का कहना है कि देश में कोरोना से फैली महामारी और संतों के ऊपर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ मैंने धूनी लगाई है.
कंप्यूटर बाबा में योगी सरकार से पूछा, "वहां संतों की सरकार है. अब वहां राम राज्य है या रावण राज्य, योगी जी ही बताएं."