scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

आठ साल बाद अचानक पीड़िता को आया रेपिस्ट का मैसेज, जुर्म कबूला

confessed  rape
  • 1/6

​the sun के मुताबिक, अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में रहने वाली 23 वर्षीय शॉनॉन कीलर अपने बायफ्रेंड के साथ छुट्टियों का आंनद ले रही थीं. सारी तकलीफों से बेखबर शॉनॉन लंबे समय बाद अपना फेसबुक खोलती हैं. उसमें एक मैसेज पढ़कर वो खौफ के साये में चली जाती हैं. उन्होंने शायद ऐसे मैसेज की कल्पना सपने में भी नहीं की होगी. 

confessed  rape
  • 2/6

​the sun के मुताबिक अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में रहने वाली 23 वर्षीय शॉनॉन कीलर अपने बायफ्रेंड के साथ छुट्टियों का आंनद ले रही थीं. सारी तकलीफों से बेखबर शॉनॉन लंबे समय बाद अपना फेसबुक खोलती हैं. उसमें एक मैसेज पढ़कर वो खौफ के साये में चली जाती हैं. उन्होंने शायद ऐसे मैसेज की कल्पना सपने में भी नहीं की होगी. 

confessed  rape
  • 3/6

उस हैरान कर देने वाले मैसेज में लिखा था, 'मैंने तुम्हारा रेप किया था, अगर तुम्हारे पास समय है तो मैं तुमसे बात करना चाहता हूं, तुम्हारी आवाज सुनना चाहता हूं. मैं तुम्हारे लिए प्रार्थना करूंगा.' 

Advertisement
confessed  rape
  • 4/6

मैसेज पढ़ने के बाद शॉनॉन को समझ आया गया कि यह वही आरोपी है जिसने 2013 में उसका एक पार्टी से पीछा किया था. उसके होस्टल तक गया और उसका रेप किया था. अचानक आठ साल बाद सोशल मीडिया पर आकर वो अपना जुर्म कबूल रहा है. रेप की घटना के बाद कीलर ने पुलिस में इसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस से उसे ज्यादा मदद नहीं मिली और लंबे समय तक इस दर्द के साथ जीती रही. 

confessed  rape
  • 5/6

आरोपी के फेसबुक पर आए इस मैसेज की बदौलत शॉनॉन की उम्मीद बंधी है कि उसे न्याय मिल पाएगा. इसके लिए वो अपने वकील से मिली और कानूनी कार्रवाई पर चर्चा की.  शॉनॉन का कहना है कि वो इस लड़ाई को लड़ेंगी और आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा कर रहेंगी. 

confessed  rape
  • 6/6

शॉनॉन ने बताया कि पिछले साल पुलिस ने उसके इस मामले को बंद कर दिया था. अमेरिका जैसे देश में रेप के बहुत कम मामले पुलिस में दर्ज कराए जाते हैं. यह एक ऐसा अपराध है जिससे लड़की को बेहद तकलीफ से गुजरना पड़ता है. मुझे उम्मीद है कि इस बार न्याय मुझे जरूर मिलेगा.  (फोटो-AP)

Advertisement
Advertisement