तमिलनाडु में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु में कुछ ग्रामीणों के साथ कलान बिरयानी यानी मशरूम बिरयानी का लुत्फ लेते नजर आ रहे हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है. (Photos: YT/Village Cooking)
दरअसल, राहुल गांधी के इस वीडियो को यूट्यूब पर विलेज कुकिंग नामक चैनल ने पोस्ट किया है. वीडियो में दिख रहा है कि राहुल गांधी नीली टी-शर्ट में ग्रामीणों की एक टीम को उनके फार्म हाउस पर ज्वाइन कर रहे हैं. राहुल गांधी के पहुंचने के बाद विलेज कुकिंग की टीम ने इन रेसेपी को तैयार किया.
इस दौरान राहुल गांधी प्याज और दही से रायता बनाते हुए भी दिख रहे हैं. इसे बनाने के बाद वे इसे चख भी रहे हैं. इसके बाद भोजन करने से पहले वह ग्रामीणों से बातचीत करते भी दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे सभी ऐसी रेसेपी देश के अन्य हिस्सों में भी तैयार कर सकते हैं.
इसके बाद राहुल गांधी ने ग्रामीणों और टीम के बाकी सदस्यों के साथ जमीन पर बैठकर इस जायके का आनंद लिया. राहुल गांधी के इस वीडियो पर विलेज कुकिंग ने लिखा कि राहुल गांधी ने हमारी कुकिंग को ज्वाइन किया. आज हमने मशरूम बिरयानी रेसेपी बनाई. राहुल गांधी हमारे साथ भोजन करके मशरूम बिरयानी का आनंद ले रहे हैं.