scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

साउंडप्रूफ चैंबर, हाईटेक डेटा विंग... तस्वीरों में देखिए कैसा है 9 साल में बनकर तैयार कांग्रेस का नया हेडक्वार्टर

नए भवन में शिफ्ट हुआ कांग्रेस मुख्यालय
  • 1/10

नए भवन में शिफ्ट हुआ कांग्रेस मुख्यालय
कांग्रेस का मुख्यालय अब नए भवन में शिफ्ट हो रहा है. अब तक कांग्रेस कार्यालय 24 अकबर रोड पर स्थित था. 47 साल तक इसी इमारत से कांग्रेस पार्टी चलती रही. अब इसे 9A कोटला रोड पर स्थित नए इंदिरा गांधी भवन में शिफ्ट कर दिया गया. इस इमारत को बनने में 9 साल लग गए.  
 

कांग्रेस के नए कार्यालय में दिखेगा 140 साल का इतिहास 
  • 2/10

कांग्रेस के नए कार्यालय में दिखेगा 140 साल का इतिहास 
कांग्रेस के नए कार्यालय 9A कोटला रोड पर स्थित नए इंदिरा गांधी भवन में प्रवेश करते ही देश की मूल भावना को दर्शाने वाले संविधान के प्रमुख सिद्धांतों को प्रवेश द्वार पर उकेरा गया है- इसमें लोकतंत्र, राष्ट्रवाद, धर्मनिरपेक्षता, समावेशी विकास, न्याय शामिल है.
 

ऐसा दिखता है प्रवेश और स्वागत कक्ष 
  • 3/10

ऐसा दिखता है प्रवेश और स्वागत कक्ष 
स्वागत कक्ष में कांग्रेस के पहले अध्यक्ष और वर्तमान अध्यक्ष की तस्वीरें दोनों ओर लगी हुई हैं. शुरुआत में डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर और उनका एक प्रेरणादायक उद्धरण भी प्रदर्शित किया गया है.कांग्रेस के नए दफ्तर के ग्राउंड फ्लोर पर बाईं तरफ हाई टेक प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम तैयार किया गया है. नई इमारत के बिल्कुल बीच में रिसेप्शन है, जिसके ठीक पीछे कैंटीन बनाई गई है. 
 

Advertisement
बनें हैं छोटे-छोटे साउंडप्रूफ चैंबर
  • 4/10

बनें हैं छोटे-छोटे साउंडप्रूफ चैंबर
इमारत के बाईं तरफ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी का दफ्तर होगा. इसके साथ ही टीवी डिबेट के लिए छोटे-छोटे साउंडप्रूफ चैंबर बने हुए हैं. इसके बगल में पत्रकारों और कैमरापर्सन के लिए सिटिंग रूम भी बनाए गए हैं.
 

यहां होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चैंबर
  • 5/10

यहां होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चैंबर
इमारत की पहली मंजिल पर बाईं तरफ विशेष कार्यक्रमों के लिए हाईटेक ऑडिटोरियम बनाया गया है. इसके साथ ही किसान विभाग, डेटा डिपार्टमेंट जैसे कई विभाग बनाए गए हैं. इमारत की दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिलों पर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के अधिकारियों के ऑफिस होंगे. पांचवी मंजिल पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी का दफ्तर होगा. इस मंजिल के बीचोबीच कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का ऑफिस होगा. 
 

इमारत तैयार होने में लग गए पूरे 9 साल
  • 6/10

इमारत तैयार होने में लग गए पूरे 9 साल 
यह पांच मंजिला इमारत पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल बनाई गई है. इसका निर्माण 2016 में शुरू हुआ और 2025 में समाप्त हुआ. निर्माण लागत का 1% हिस्सा समाजसेवा के तहत एमसीडी शौचालयों के निर्माण में लगाया गया.
 

दीवारों पर कांग्रेस के इतिहास की टाइमलाइन 
  • 7/10

दीवारों पर कांग्रेस के इतिहास की टाइमलाइन 
टाइमलाइन में कांग्रेस की ऐतिहासिक यात्रा को दर्शाया गया है. इसमें पूर्ण स्वराज, दांडी मार्च, गरीबी हटाओ अभियान से लेकर भारत जोड़ो यात्रा तक. इस नए भवन में लगे कुछ प्रमुख  चित्रों में - नेहरू जी और आइंस्टीन की एक साथ तस्वीर, शास्त्री जी और किसानों का चित्र, पाकिस्तान के आत्मसमर्पण के दौरान इंदिरा गांधी का ऐतिहासिक क्षण, राजीव गांधी की टेलीकॉम क्रांति, नरसिम्हा राव द्वारा वैश्वीकरण की शुरुआत, सोनिया गांधी का बलिदान,
यूपीए 1 और यूपीए 2 के शासनकाल के चित्र, डॉ. मनमोहन सिंह के शपथ ग्रहण का चित्र और बराक ओबामा के साथ उनके महत्वपूर्ण क्षण आदि की तस्वीरें हैं. 
 

47 साल तक रहा  24 अकबर रोड का साथ 
  • 8/10

47 साल तक रहा  24 अकबर रोड का साथ 
47 साल से कांग्रेस का मुख्यालय 24 अकबर रोड पर स्थित रहा. लुटियंस युग के इस बंगले का इतिहास जितना पुराना है, उतना ही समृद्ध भी. यहां कभी वायसराय लॉर्ड लिनलिथगो की कार्यकारी परिषद के सदस्य सर रेजिनाल्ड मैक्सवेल रहते थे. अब कांग्रेस का ये ठिकाना इतिहास की बात रह जाएगी. क्योंकि पार्टी का नया कार्यालय कोटला रोड पर इंदिरा गांधी भवन होगा.
 

कई सियासी घटनाओं की गवाह रही इमारत 
  • 9/10

कई सियासी घटनाओं की गवाह रही इमारत 
यह ऐतिहासिक इमारत महत्वपूर्ण राजनीतिक केंद्र का दर्जा खो देगी. क्योंकि अब पार्टी अपने नए कार्यालय इंदिरा गांधी भवन, कोटला रोड पर शिफ्ट हो गई है. 24 अकबर रोड पर स्थित ये ऐतिहासिक इमारत कई महत्वपूर्ण सियासी घटनाओं और फैसलों का गवाह रहा.  1961 में, यह घर तब चर्चा में आया जब म्यांमार (तब बर्मा) की राजदूत डॉ. खिन क्यी यहां अपने 15 वर्षीय बेटी आंग सान सू की के साथ रहीं. आंग सान सू की बाद में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और म्यांमार में लोकतंत्र की आवाज बनीं.
 

Advertisement
दिखेंगी ऐतिहासिक घटनाओं की गवाह बनी तस्वीरें
  • 10/10

दिखेंगी ऐतिहासिक घटनाओं की गवाह बनी तस्वीरें
पूरी इमारत में कांग्रेस के 140 साल के गौरवशाली इतिहास को चित्रों और घटनाओं के माध्यम से दिखाया गया है. कुल 246 ऐतिहासिक चित्र प्रदर्शन में हैं, जिनमें नेहरू-गांधी परिवार और अन्य प्रमुख नेताओं की तस्वीरें शामिल हैं.
 

Advertisement
Advertisement