आशीष ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा, "पापा ने रास्ते में मुझे बताया था
कि बेटा यह आटा एक संध्या सिंह नाम की लेडी है, उसने 20 तारीख को कोर्ट
के बाहर मुझसे मंगवाया. उसने बोला कि पंडित से पूजा करवाने के लिए चाहिए
और अपने घर पर पूरा मिला दीजिएगा तो इससे सब का स्वास्थ्य अच्छा होगा और अच्छी समृद्धि होगी. पापा बोले- बेटा, यह वही आटा था जो मैंने अपने घर के आटे में मिलवा दिया था."