scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

'अगस्त में फिर ट्रंप बन जाएंगे राष्ट्रपति', दावे ने बढ़ाई अमेरिकी सरकार की चिंता

america
  • 1/7

अमेरिका में हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन जीत कर राष्ट्रपति बने हैं. लेकिन अब वहां अफवाह उड़ गई है कि अगस्त महीने में रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से राष्ट्रपति बन सकते हैं. इस अफवाह ने होमलैंड सिक्योरिटी विभाग में चिंता पैदा कर दी है.

america
  • 2/7

रिपोर्टों के अनुसार, अगस्त में राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप को "बहाल" करने के अजीब सुझाव के बाद इस कथित साजिश ने वहां हलचल पैदा कर दी है. यह विचार सिडनी पॉवेल सहित पूर्व राष्ट्रपति के करीबी लोगों द्वारा लाया गया है. 

america
  • 3/7

चुनाव में हार के बाद एक वकील पर मुकदमा चलाया जा रहा है. इस पर आरोप है कि ट्रंप को वोटिंग मशीनों के ऑपरेटरों और वेनेजुएला में कम्युनिस्ट नेताओं के साथ साजिश रचकर चुनाव में धोखा दिया गया था. 

Advertisement
america
  • 4/7

न्यूयॉर्क टाइम्स के रिपोर्टर मैगी हैबरमैन के अनुसार, ट्रंप खुद स्पष्ट रूप से मानते हैं कि वो अगस्त में फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बन सकते हैं. हालांकि इसके पीछे का कारण और किस आधार पर यह होगा वो स्पष्ट नहीं है.

america
  • 5/7

एक अमेरिकी न्यूज आउटलेट का कहना है इस अफवाह को लेकर एक शीर्ष काउंटर-इंटेलिजेंस अधिकारी जॉन कोहेन से कांग्रेस के सदस्यों ने एक निजी बातचीत के दौरान अगस्त महीने में किए जा रहे इस दावे को लेकर सवाल पूछा गया था.
 

america
  • 6/7

उन्होंने कहा कि स्पष्ट रूप से इस भविष्यवाणी पर गंभीर चिंता थी क्योंकि एक झूठी कहानी फैलाई गई थी कि चुनाव में ट्रंप के साथ गड़बड़ी की गई  जो उनके समर्थकों द्वारा एक हिंसक प्रतिक्रिया की आशंका पैदा करता है.

america
  • 7/7

द इंडिपेंडेंट को दिए एक बयान में, डीएचएस प्रवक्ता ने कहा, "होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (डीएचएस) हिंसा और चरमपंथी विचारधाराओं के साथ-साथ घृणित और झूठे तथ्यों के बीच सांठगांठ की जांच पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. डीएचएस सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से फैलाए गए दुष्प्रचार, साजिश के सिद्धांत और चरमपंथी आख्यानों से प्रेरित हिंसा के कृत्यों को रोकने की अपनी क्षमता को बढ़ा रहा है.
 

Advertisement
Advertisement