scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

एयरपोर्ट में चल रही खुदाई में मिले सैकड़ों Mammoth के कंकाल, वैज्ञानिक हैरान

सैकड़ों साल पुराने कंकाल
  • 1/6

मैक्सिको में एक हवाई अड्डे के निर्माण स्थल पर खुदाई के दौरान दो सौ प्राचीन कंकाल मिले हैं. इन कंकाल और हड्डियों को लेकर बताया गया है कि यह दुनिया के विशाल स्तनधारी जीवों के हैं जो अब इस दुनिया में कहीं भी मौजूद नहीं हैं. 

सैकड़ों साल पुराने कंकाल
  • 2/6

मैक्सिको के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एंथ्रोपोलॉजी एंड हिस्ट्री के पुरातत्वविदों को पहली बार नवंबर में हवाई अड्डे के निर्माण स्थल पर खुदाई के दो मानव-निर्मित विशालकाय जाल मिले थे. जाल टुल्टेपेक शहर में एक कचरे के डंप में थे. इसमें कम से कम 14 कोलंबियन मैमथ की हड्डियां पाई गई थीं.

सैकड़ों साल पुराने कंकाल
  • 3/6

फेलिप elngeles अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण स्थल उन जाल से सिर्फ 12 मील की दूरी पर है. वहां, खुदाई टीम ने बीते मई में पता लगाया कि झील Xaltocan के गर्भ में कम से कम 60 विशाल कंकाल थे. अब तक 200 कंकाल मिल चुके हैं. 

Advertisement
सैकड़ों साल पुराने कंकाल
  • 4/6

उम्मीद जताई जा रही है कि अभी और हड्डियां भूमिगत हैं जिन्हें खोदकर निकाला जा सकता है.  संस्थान के एक पुरातत्वविद् पेड्रो सान्चेज़ नवा ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि बहुत सारे, सैकड़ों कंकाल अभी निकलना बाकी है.

सैकड़ों साल पुराने कंकाल
  • 5/6

अब एक पर्यवेक्षक निर्माण स्थल पर हर बुलडोजर के साथ जाता है जो खुदाई के दौरान नई हड्डियों को ढूंढता है. पिछली सबसे बड़ी विशाल साइट, हॉट स्प्रिंग्स, साउथ डकोटा में, लगभग 60 विशालकाय अवशेष मिले थे.

सैकड़ों साल पुराने कंकाल
  • 6/6

वहीं कोलंबियन विशालकाय स्तनधारी जीवों का अवशेष लगभग 1 मिलियन साल पहले उत्तरी अमेरिका में पहुंचे थे. वो 14 फीट तक लंबे थे और उस वक्त जानवर उसी तरह के होते थे.

Advertisement
Advertisement