एक चर्चित रियलिटी टीवी शो में महिला कंटेस्टेंट को खुद के 'रेप का वीडियो' देखने पर मजबूर किया गया. ये मामला रियलिटी टीवी शो बिग ब्रदर के स्पेनिश एडिशन का है. बता दें कि भारत का चर्चित टीवी शो बिग बॉस, बिग ब्रदर के कंसेप्ट पर ही आधारित है. स्पेनिश बिग ब्रदर में कंटेस्टेंट को खुद के 'रेप का वीडियो' दिखाए जाने की घटना सामने आने के बाद शो के ग्लोबल प्रॉड्यूसर Endemol Shine Group ने गलती मानी है और घटना पर खेद जताया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी और पीड़िता के बीच शो के दौरान ही रिलेशनशिप शुरू हुआ था. (प्रतीकात्मक फोटो)