एक विवादित इमाम ने कहा है कि मुस्लिम कोरोना वैक्सीन न लगवाएं क्योंकि यह हराम है. सुफयान खलीफा नाम के इमाम ने वीडियो पोस्ट करके अपने फॉलोअर्स से वैक्सीन न लगाने की अपील की है और अन्य मुस्लिम संगठन पर भी सवाल उठाए हैं जो वैक्सीन का समर्थन कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में रहने वाले इमाम ने अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स से अपील की है कि वे फासिज्म का विरोध करें और वैक्सीन न लगवाएं. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, कई और धार्मिक नेताओं ने भी ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का विरोध किया है क्योंकि यह एक अबॉर्टेड बेबी के सेल से तैयार की गई है.
बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने ऑक्सफोर्ड वैक्सीन की सप्लाई के लिए समझौता किया है. वहीं, सुफयान खलीफा नाम के इमाम ने वीडियो में कहा है- 'उन मुस्लिम संस्थाओं पर शर्म आती है जो वैक्सीन के उपयोग को उचित ठहरा रहे हैं.'
इमाम ने यह भी कहा कि कैथोलिक ईसाई वैक्सीन के खिलाफ खड़े हुए हैं क्योंकि यह हराम है, गैरकानूनी है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के एक ईसाई धर्म गुरु ने भी ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन का विरोध किया था.