हत्या के मामले में 25 साल जेल की सजा काट रहे एक कैदी ने वो कारनाम कर दिखाया जो अच्छे-अच्छे शिक्षक भी ना कर सके. दरअसल उस कैदी ने प्राचीन गणित के एक ऐसे कठिन सवाल को हल कर दिया जिसके पीछे कई लोग अपना सिर खपा चुके थे. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
हैरानी की बात ये है कि सजायाफ्ता हत्यारा क्रिस्टोफर हेवन्स ने हाई स्कूल की पढ़ाई भी पूरी नहीं की थी. इसके बाद भी उसकी इस योग्यता को देखकर लोग हैरान हैं. क्रिस्टोफर हेवन्स ने अपनी सजा के दौरान जेल की कोठरी में गणित में महारत हासिल कर ली. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
हालांकि यह पढ़कर आपको अजीब लग सकता है लेकिन जेलों में कैदियों के पास अक्सर पुनर्शिक्षा के लिए किताबें इस उम्मीद में पहुंचायी जाती है कि उसे पढ़कर वो सही रास्ते पर लौट आएंगे. अपनी सजा के दौरान हेवन्स गणित विषय के एक प्राचीनतम समस्या को हल करने में कामयाब रहे. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
डीडब्ल्यू न्यूज के अनुसार क्रिस्टोफर हेवन्स ने स्कूल में ही अपनी शिक्षा छोड़ दी थी और नौकरी नहीं मिलने पर वह ड्रग एडिक्ट बन गए. हत्या के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद नौ साल से वह जेल में बंद है और अब 40 साल का हो चुका है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
जेल में सजा काटने के दौरान ही क्रिस्टोफर ने गणित को लेकर अपने मन में एक जुनून पैदा कर लिया और बेसिक से लेकर उच्च गणित तक में महारत हासिल कर ली. उसे नई-नई पुस्तकें पढ़ने की अनुमति है, लेकिन इसके लिए उस पर अन्य कैदियों को भी पढ़ाने और सिखाने की बाध्यता है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
क्रिस्टोफर हेवन्स ने 'एनल्स ऑफ मैथमेटिक्स' के कुछ मुद्दों के लिए जेल से एक गणित प्रकाशक को हस्तलिखित पत्र भेजने का फैसला किया ताकि यह देखा जा सके कि क्या वह उस सवाल का हल खोज कर खुद को चुनौती दे सकता है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
मैथमैटिका साइंस पब्लिशर के एक संपादक ने अपने साथी को वो पत्र भेजा, जिसने उसे अपने पिता को भेजा, जो ट्यूरिन के अम्बर्टो सेरुती में गणित के प्रोफेसर थे. उन्होंने हेवन्स की क्षमताओं का परीक्षण करने के लिए एक बेहद कठिन सवाल भेजा. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)