भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके बाद सरकार के साथ ही देश भर में एयरपोर्ट प्रशासन भी अब पहले के मुकाबले ज्यादा सतर्क है. माइक्रो लेवल पर यात्रा करने वाले लोगों की मॉनिटिरिंग की जा रही है. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)
ऐसे ही एक मामले में कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटिश नागरिक सहित विदेशी पर्यटकों के एक समूह को कोच्चि हवाई अड्डे पर रविवार को दुबई जाने से रोक दिया गया. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी.
पीड़ित मरीज दो मार्च को केरल पहुंचा था और सात मार्च को मुन्नार गया था, लेकिन 10 मार्च को उसमें कोरोना वायरस के लक्षण देखे गए थे. इसके बाद से उसे सरकारी रिसॉर्ट में निगरानी में रहने के लिए कहा गया था और तब से वो निगरानी शिविर में रह रहा था.
वहीं उस विदेशी शख्स के पूरे समूह को आइसोलेशन में ही रहने को कहा गया था. इन्हीं में से एक पर्यटक के दूसरे टेस्ट के परिणाम का इंतजार किया जा रहा था, लेकिन पूरा समूह रविवार को सभी प्रोटोकॉल तोड़ते हुए कोच्चि हवाईअड्डे जा पहुंचा.
हवाईअड्डे पर आव्रजन प्रक्रिया पूरी करने के बाद वे दुबई जाने वाले विमान में चढ़ गए. जैसे ही अधिकारियों को इस बात की भनक लगी, वे तुरंत वहां पहुंचे और सभी 270 यात्रियों को विमान से बाहर उतार दिया. उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण से गुजरने का आदेश दिया गया है. सभी को अस्पताल जाने के लिए कहा गया है.
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहां संख्या बढ़कर 32 हो गई है, जबकि तेलंगाना में भी कोरोना के नए केस सामने आए हैं और अब तक यहां तीन केस आ चुके हैं. इस तरह पूरे भारत में कोरोना केस की संख्या 108 पहुंच गई है. इनमें से 11 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 2 की मौत हो चुकी है.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार के आदेश के बाद बस और मेट्रो की सफाई (कीटाणुशोधन) के बाद सभी सरकारी वाहनों के साथ-साथ दिल्ली में निजी कैब की भी सफाई की जाएगी. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात में यह कदम उठाया जा रहा है.
दिल्ली पुलिस आयुक्त ने अलग-अलग यूनिट में तैनात सभी डीसीपी और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद को सुरक्षित रखने के लिए बार-बार सैनिटाइजर का उपयोग करें और मास्क पहनें.
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए असम सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल को तत्काल प्रभाव से 29 मार्च तक बंद कर दिया है.आवश्यक सेवाओं का संचालन जारी रहेगा. बोर्ड परीक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी.