जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर शेगांव विकासखंड के रासगांव में एक अजीब मामला सामने आया. यहां 52 साल के अधेड़ श्रीराम चौधरी की मौत हो गई. उनके निधन के बाद दसवें पर परिवार का मुंडन होना था लेकिन गांव में कोरोना का खौफ इतना अधिक है कि गांव के सभी नाइयों ने मुंडन से इनकार कर दिया.