अमेरिका कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाले दुनिया के शीर्ष देशों में से एक है. कोरोना जैसी महामारी की चपेट में आने से वहां लाखों लोगों की मौत हो चुकी है. अब अमेरिकी सरकार लोगों को इससे बचाने के लिए बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन की शुरुआत कर रही है और इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं.
लोगों को वहां Pfizer-BioNTech की कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. रविवार तड़के वैक्सीन लेकर शिपमेंट मिशिगन पहुंचा. अमेरिकी इतिहास में सबसे महत्वाकांक्षी टीकाकरण योजना का यह प्रारंभिक चरण था. अस्पताल अमेरिका के सबसे महत्वाकांक्षी टीकाकरण अभियान के पहले शॉट्स के लिए तैयारी कर रहे हैं.
वैक्सीन के वितरण योजना से जुड़े दो अधिकारियों ने कहा कि व्हाइट हाउस के कर्मचारी जो राष्ट्रपति ट्रंप के साथ काम करते हैं, उन्हें बताया गया है कि उन्हें जल्द ही कोरोना वायरस वैक्सीन के इंजेक्शन दिए जाएंगे. वो भी ऐसे समय में जब वैक्सीन की पहली खुराक केवल उच्च जोखिम वाले स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों के बीच वितरित करने की योजना है.
राष्ट्रपति आवास में काम कने वाले एक अधिकारी ने बताया कि वेस्ट विंग के अंदर वैक्सीन वितरित करने का लक्ष्य सरकारी अधिकारियों को ट्रंप प्रशासन के अंतिम हफ्तों में बीमार पड़ने से रोकना है. उम्मीद है कि अंततः व्हाइट हाउस में काम करने वाले सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा जिसकी शुरुआत सबसे वरिष्ठ लोगों से होगी.
यह स्पष्ट नहीं है कि व्हाइट हाउस को कितनी खुराक आवंटित की जा रही है या कितने की आवश्यकता है, क्योंकि कई कर्मचारी पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जबकि ट्रंप प्रशासन के कई अधिकारियों ने कहा कि वे वैक्सीन प्राप्त करने के लिए उत्सुक थे. Pfizer-BioNTech वैक्सीन की पहली खुराक रविवार तड़के मिशिगन में शिपमेंट के जरिए पहुंची. इसके बाद UPS और FedEx ने उन्हें वितरण के लिए सभी 50 राज्यों में भेज दिया. हालांकि व्हाइट हाउस की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
व्हाइट हाउस ने कोरोना वायरस की कई लहरों को देखा है. राष्ट्रपति ट्रंप, उनकी पत्नी और एक आधा दर्जन सलाहकार सितंबर के अंत और अक्टूबर की शुरुआत में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कुछ हफ्ते बाद, उप राष्ट्रपति माइक पेंस के स्टाफ प्रमुख, मार्क शॉर्ट, और अन्य स्टाफ भी इससे वायरस की वजह से बीमार पड़ गए थे.
व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति चुनाव के बाद आयोजित पार्टी के बाद कोरोना की तीसर लहर फैली थी जिसने वेस्ट विंग को पूरी तरह प्रभावित किया था. व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ, मार्क मीडोज भी अन्य सलाहकारों के साथ कोरोना के शिकार हो गए थे.
देश भर में रविवार को कोरोना वायरस वैक्सीन की लगभग तीन मिलियन खुराक को पैक किए जाने के बाद ट्रक और कार्गो विमानों के जरिए इंजेक्शन साइटों पर ले जाने के लिए अस्पतालों में पहुंचाया गया. इस दौरान इससे जुड़े कर्मचारियों ने प्रत्येक शिपमेंट को घंटे के हिसाब से ट्रैक किया.
Pfizer-BioNTech वैक्सीन का रोलआउट अमेरिका में अन्य देशों की तुलना में कम केंद्रीकृत है जो इसे वितरित करने का काम कर रहे हैं. टीके को विकसित करने के संघीय प्रयास के प्रमुख परिचालन अधिकारी जनरल गुस्ताव एफ पर्ना के अनुसार, सोमवार को 425, मंगलवार को 425 और बुधवार को 66 टीका प्राप्त करने के लिए 145 स्थल निर्धारित हैं.