नर्स रॉबर्टा फेरेट्टी ने स्थानीय मीडिया को बताया, 'सैंड्र अपने पति के लिए बहुत रोईं. वह अपने पति के लिए काफी चिंतत थीं. उन्होंने बताया कि वे अपने पति से कितना प्यार करती हैं.' वहीं, आईसीयू प्रमुख लुसियाना कोला का कहना है, 'मैं हमेशा अपने सहकर्मियों सलाह देती हूं कि किसी भी मरीज को उसके जिंदगी के अहम पलों का इस्तेमाल करके उन्हें जल्दी ठीक किया जा सकता है. बल्कि कई बार चमत्कार देखे गए हैं.'