कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जो लॉकडाउन किया गया उसकी सबसे ज्यादा मार गरीबों पर पड़ी है. राजस्थान के भरतपुर में अब एक बुजुर्ग दंपति दाने-दाने के लिए मोहताज है. बुजुर्ग महिला मजदूरी कर अपना, पति और बेटे का पेट भरती थी. बुजुर्ग शख्स की आंखों की रोशनी जा चुकी है और वो कई बीमारियों से ग्रस्त हैं लेकिन अब उन्हें खाना तक नसीब नहीं हो रहा है.